किशनगंज/विजय कुमार साहा
टेढागाछ प्रखड कार्यालय में बुधवार को सीमावर्ती इलाके के विकास को लेकर किशनगंज योजना पदाधिकारी अमरनाथ तिवारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें सीमावर्ती पंचायत के मुखिया एवं कनीय अभियंता बैठक शामिल हुए।और सीमावर्ती इलाके को लेकर क्या आवश्यकता है उसकी विस्तृत रूप से चर्चा की गई।
इस दौरान जिला योजना पदाधिकारी अमरनाथ तिवारी ने कहा कि सीमावर्ती इलाकों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा। इसके लिए इन इलाकों की आधारभूत संरचना को दुरुस्त किया जाएगा। साथ ही वहां कई तरह की सुविधाएं बहाल की जाएंगी। इसमें सड़क, पुल-पुलिया, शौचालय, सामुदायिक भवन, लाइब्रेरी ,बहुमंजिला भवन आदि के निर्माण के साथ ही पेयजल व बिजली की भी मुकम्मल व्यवस्था की जाएगी।
बैठक में योजना पदाधिकारी ने सीमा से सटे इलाकों की जर्जर सड़कों व पुल-पुलियों के भौतिक स्वरूप की जानकारी मांगी।और खुद फतेहपुर जाकर निरीक्षण किया।मौके पर बीडीओ गुलजारी कुमार पंडित,कनीय अभियंता,सौभिक बासकी,फत्तेहपूर मुखिया प्रतिनिधि ओम प्रकाश सिंह , भोरहा पंचायत के मुखिया जगदीश प्रसाद साह,धवेली पंचायत के मुखिया नजाम उद्दीन ने बैठक में भाग लिया।