गुणवत्ता पूर्ण तरीके से करवाए जाए कार्य – प्रमुख

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/बहादुरगंज/देवाशीष चटर्जी


बुधवार के दिन बहादुरगंज प्रखंड मुख्यालय परिसर में प्रखंड प्रमुख नेहाल अख्तर नियाजी की अध्यक्षता में सभी पंचायत सचिव,वार्ड सदस्यों, एवम मुखिया के साथ एक बैठक आहूत की गई।

बैठक के दौरान प्रखंड प्रमुख नेहाल अख्तर ने सभी पंचायत के जनप्रतिनिधियों से मनरेगा योजना,सात निश्चय योजना,15वी वित्त आयोग योजना एवम प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चल रहे अन्य योजनाओं से सम्बंधित मामलों पर विस्तार से समीक्षा किये।

वहीं समीक्षा के दौरान प्रखंड प्रमुख नेहाल अख्तर के द्वारा सभी पंचायत सचिव,वार्ड सदस्यों एवम मुखिया को योजनाओं के कार्य सम्बंधित कई अहम दिशा निर्देश भी दिए गए एवं जल्द ही योजनाओं का गुणवत्तापूर्ण तरिके से पूरी करने की बात भी कही।मौके पर प्रखंड प्रमुख नेहाल अख्तर,प्रखंड विकास पदाधिकारी जुल्फेकार आदिल,अंचलाधिकारी कौसर इमाम,सभी पंचायत सचिव,वार्ड सदस्य एवम मुखिया मौजूद रहे।

गुणवत्ता पूर्ण तरीके से करवाए जाए कार्य – प्रमुख

error: Content is protected !!