खोरीबाड़ी :बीजेपी विधायक ने आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक परिवार की मदद की

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोड़ीबाड़ी /चंदन मंडल

खोड़ीबाड़ी प्रखंड के रानीगंज-पानीसाली ग्राम पंचायत अंतर्गत राजघाट स्थित केलाबाड़ी गांव के निवासी हरे कृष्णा सरकार की मदद हेतु फ़ांसीदेवा-खोड़ीबाड़ी भाजपा विधायक दुर्गा मुर्मू उसके पास पहुंचे । इस दौरान उनके साथ  भाजपा रानीगंज बिन्नाबाड़ी मंडल अध्यक्ष भोलानाथ सिद्धा, विश्वम्भर प्रसाद, भाजपा रानीगंज बिन्नाबाड़ी महिला मोर्चा अध्यक्ष मनीषा सरकार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे ।






इस दौरान भाजपा विधायक दुर्गा मुर्मू ने उक्त परिवार को चावल, वस्त्र, तिरपाल इत्यादि देकर मदद की । उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि खोड़ीबाड़ी प्रखंड अंतर्गत केलाबाड़ी गांव में मूलभूत सुविधाओं से वंचित उक्त परिवार अपनी बदहाली एवं वेबसी पर आंसू बहा रहा है । मद्देनजर आज उसके मदद हेतु मैंने उसके पास पहुंचा । उन्होंने बताया कि मुझे नहीं पता कि कैसे उक्त परिवार को सरकारी सुविधाओं से वंचित रखा गया है, जो कि तिरपाल एवं पत्ते से बने घर मे रहने को मजबूर है । इसके लिए उन्होंने पूर्व के जन प्रतिनिधियों एवं संबंधित सरकारी अफसरों की जिम्मेवार ठहराया ।

बताते चले कि खोड़ीबाड़ी प्रखंड के रानीगंज-पानीसाली ग्राम पंचायत अंतर्गत राजघाट स्थित केलाबाड़ी गांव में एक ऐसा परिवार है जिसके पास रहने को घर नही, सोने को बिस्तर नही और खाने को दो वक़्त को भोजन बड़ी मुश्किल से नसीब होता है। यहां तक कि उक्त परिवार आज भी नदी का पानी पीने को मजबूर है । परिवार के मुखिया हरे कृष्ण सरकार ने बताया कि मेरे परिवार में मेरी पत्नी टूसी सरकार  के अलावे एक सात बर्षीय पुत्र कौशिक सरकार एवं एक 10 माह की पुत्री है । इन सब का लालन पालन बड़ी मुश्किल में कर पाता हूँ । भाजपा विधायक दुर्गा मुर्मू को मदद हेतु धन्यवाद देता हूँ ।














[the_ad id="71031"]

खोरीबाड़ी :बीजेपी विधायक ने आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक परिवार की मदद की

error: Content is protected !!