किशनगंज /अब्दुल करीम
नगर परिषद की सफाई गाड़ी को चुरा कर बेचने का प्रयास कर रहे युवक को सफाई कर्मियों ने रंगे हाथो दबोच लिया।जिसके बाद चोर की जम कर पिटाई सफाई कर्मियो द्वारा की गई और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

नगर परिषद प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक संजीव साह ने थाना में आवेदन देकर चोर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है ।श्री साहा द्वारा दिए गए आवेदन में कहा गया है कि रोहित दास पिता राहुल दास निवासी लोहार पट्टी ने नगर परिषद के नए सफाई हाथ गाड़ी को चुरा कर बेचने जा रहा था जिसे सफाई कर्मियों ने रंगे हाथो पकड़ लिया ।
Post Views: 165