कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिले के अधौरा थाना क्षेत्र के जमुनी नार से एक किलोमीटर पहले विद्यालय के पास एक शव बरामद हुआ है जिसे गोली मारकर फेंका गया है शव के पास से पुलिस ने 2 गोली का खोखा भी बरामद किया है. मृतक कैमूर जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के टोड़ी गांव निवासी गुलाब पासवान का पुत्र जंग बहादुर पासवान उर्फ टिशू पासवान बताया जा रहा है. पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया .
युवक के परिजनों ने बताया कि गुरुवार की रात करीब 8 बजे जंग बहादुर के मोबाइल पर फोन आया और वह घर से निकल गया जिसके बाद सुबह हम लोगों को सूचना मिला कि उसका शव जमुनीनार जाने वाले रास्ते में पाया गया है यह साजिश के तहत हत्या किया गया है. परिजनों ने जिले के आला पुलिस अधिकारियों एवं प्रशासन से मामले की जांच कर दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग किया है.
वही इस संबंध में भभुआ डीएसपी सुनीता कुमारी ने बताया कि अधौरा थाना क्षेत्र के जमुनीनार जाने वाले रास्ते में एक युवक का शव बरामद हुआ है जिसका पहचान भगवानपुर के तोड़ी गांव निवासी जंग बहादुर पासवान के रूप में किया गया है. घटना के हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच किया जा रहा है जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Post Views: 160