कैमूर के भभुआ प्रखंड मे पंचायत चुनाव के अन्तिम चरण का मतदान कल, बूथों पर पहुंचने लगे सुरक्षा बलों के जवान, कल सुबह 7 बजे से शुरू होगी वोटिंग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

 कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

जिले के भभुआ प्रखंड मे पंचायत चुनाव के अन्तिम चरण के लिए कल बुधवार को वोट डाले जाएंगे. मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होगा. शान्ति पूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान के लिए सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं. 22 पंचायतों के 310 मतदान केंद्रों पर इवीएम लेकर पोलिंग स्टाफ पहुंचने लगे हैं. मतदान केंद्रों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड बिकास पदाधिकारी के द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार कैमूर जिले के भभुआ प्रखंड के 22 पंचायतों में कल सुबह 7 बजे से होनेवाले मतदान के लिए 310 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिसमे 299 मूल मतदान केंद्र एवं 11सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहा पर 91755 पुरुष एवं 86014 महिला एवं 5 ट्रांसजेंडर कुल मिलाकर 1,77,774 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगे. बताते चले की पंचायत में कुल 5 पदों के लिए 2979 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं ।






जबकि भभुआ भाग एक दो और तीन से 70 जिला परिषद प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं जिनके भाग्य का फैसला कल मतदान पेटी एवं ईवीएम मशीन में बंद हो जाएगा. भभुआ प्रखंड जिले में सबसे अधिक 22 पंचायत के चुनाव को लेकर 44 सेक्टर में बांटा गया है जहां पर 1860 मतदान कर्मियों को लगाया गया है .सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस अधिकारियों व जवानों को लगाया गया है. इसमें जिला पुलिस के अलावा विशेष सशस्त्र पुलिस, गृह रक्षक और सैप के जवान भी शामिल हैं. वही सेक्टर मजिस्ट्रेट सब जोनल एवं जोनल मजिस्ट्रेट को भी तैनात किया गया है ताकि चुनाव में किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न होने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उसका समाधान निकाल कर मतदान कराया जा सके हर हाल मे प्रशासन शान्तिपूर्वक मतदान को लेकर कटिबद्ध है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

कैमूर के भभुआ प्रखंड मे पंचायत चुनाव के अन्तिम चरण का मतदान कल, बूथों पर पहुंचने लगे सुरक्षा बलों के जवान, कल सुबह 7 बजे से शुरू होगी वोटिंग

error: Content is protected !!