डाकपोखर पंचायत के लोग आज भी कच्ची सड़क से आवागमन करने को मजबूर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/विजय कुमार साहा

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के डाकपोखर पंचायत के रहमतपूर से धाधर चौक प्रधानमंत्री सड़क तक जाने के लिए लगभगा दो किलो मीटर कच्ची सड़़क जिला मुख्यालय जाने का एक मात्र रास्ता है। जानकारी के अनुसार विगत वर्ष 12 अगस्त 2017 को आई विनाशकारी बाढ़ के कारण दो जगहों पर कच्ची सड़क ध्वस्त हो जाने से हजारों कि आबादी का सीधा जिला मुख्यालय जाने का सम्पर्क टूट चुका है।

बताते चले कि तत्कालीन डीएम पंकज दीक्षित ने बाढ़ के बाद टेढ़ागाछ का दौड़ा भी किया था, और स्थानीय लोगों को आश्वासन भी दिया था कि प्रखंड क्षेत्र के जितने भी बाढ़ से ध्वस्त डायवर्सन को दुरुस्त किया जाएगा लेकिन दुर्भाग्य की बात है प्रखंड क्षेत्र के ज्यादातर डायवर्सन अधर में पड़ा हुआ है।

यदि सड़क की बात करें तो आज भी हालात बद से बदतर है। हम बात कर रहे हैं, टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डाकपोखर पंचायत की।

बता दें कि मुख्य सड़क स्थित अरूण सिंह के घर से लेकर मध्य विद्यालय रहमतपूर सुहिया तक की सड़क जर्जर स्थिति में है। बल्कि यों कहें कि यह सड़क थोड़ी बारिश में भी कीचड़ में तब्दील हो जाती है। इस मुख्य सड़क से कई नेता व पदाधिकारीगण का आवागमन होता है, किन्तु किसी ने अब तक कोई ध्यान नहीं दिया। टेम्पू चालकों के अलावे विद्यालय के बच्चों को भी आने-जाने में काफी परेशानी होती है। उक्त सड़क की स्थिति देखकर यह समझना मुश्किल है कि इस सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह सड़क जर्जर होने के वजह कई बार दुर्घटना भी हो चुकी है, किन्तु आमलोगों की समस्याओं पर समाधान हेतु किसी ने पहल नहीं की।नये जिला पदाधिकारी डा०आदित्य प्रकाश से स्थानीय लोगों ने ध्यान आकृष्ट कराते हुए, रहमतपूर से धाधर लगभग 2 किलो मीटर कच्ची की सूधी लेनी की मांग की है।

डाकपोखर पंचायत के लोग आज भी कच्ची सड़क से आवागमन करने को मजबूर

error: Content is protected !!