कैमूर:डा.भीम राव अम्बेडकर कल्याण छात्रावास मे उन्मुखीकरण सह नामांकन हेतु आयोजित कार्यशाला मे 50 छात्रों का चयन किया गया

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

जिले के डा. भीम राव अम्बेडकर कल्याण छात्रावास संख्या-01भभुआ में जिला कल्याण पदाधिकारी ललन ऋषि की अध्यक्षता में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमे उन्मुखीकरण सह नामांकन हेतु कुल 50 छात्रो का चयन किया गया .

इस कार्यशाला मे मुख्य अतिथि के रुप मे नंदकिशोर रविदास, जिला आपूर्ति कैमूर एवं विशिष्ट अतिथि के रूप मे उमेश कुमार प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी सह सहायक नोडल पदाधिकारी कैमूर ,संतोष कुमार प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी,विदुकर पाण्डेय प्रधानाध्यापक,प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी मोहनिया,बाबुलाल राम शामिल हुए.

इस कार्यशाला में मौके पर जिला समन्वयक बिकास मित्र जय शंकर राम,जिला अध्यक्ष रमाकांत राम ,विकास तिवारी उपस्थित रहे .जहा इस छात्रावास में 50 छात्रों का सलेक्शन किया गया और रहने हेतु आदेश जारी किया गया वही सभी छात्रो से शपथ पत्र भी लिया गया.







आज की अन्य खबरें पढ़ें :
















कैमूर:डा.भीम राव अम्बेडकर कल्याण छात्रावास मे उन्मुखीकरण सह नामांकन हेतु आयोजित कार्यशाला मे 50 छात्रों का चयन किया गया

error: Content is protected !!