अररिया:कपड़ा व्यवसाई के पुत्र की हत्या ,नाराज लोगो ने दुकान बंद कर किया प्रदर्शन,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया/अरुण कुमार 

 अररिया जिला के फुलकाहा थाना अंतर्गत फुलकाहा बाजार में व्यवसायी अशोक गुप्ता के 21 बर्षीय पुत्र दीपक कुमार गुप्ता की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह घटना बुधवार के सुबह का बताया जा रहा है।

मृतक के  गर्दन पर गोली लगने का निशान देखा जा रहा है। युवक का शव थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय अनुसूचित जाति मधुरा के समीप ग्रामीणों ने देखा। मामले की जानकारी ग्रामीणों के द्वारा फुलकाहा थाना पुलिस को दिया गया। फुलकाहा थाना पुलिस दलबल के साथ उक्त स्थान पर पहुंचकर युवक की शव को कब्जे में लेकर नरपतगंज पीएचसी ले गई, जहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया गया है। वहीं घटना के बाद से परिजनों सहित ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है। लोग अपनी-अपनी प्रतिष्ठान को बंद कर पुलिस से आरोपी को जल्द पकड़ने की मांग कर रहे हैं। आक्रोशित लोगों द्वारा फुलकाहा बाजार में चारों तरफ टायर जलाकर  प्रशासनिक व्यवस्था के विरोध में प्रदर्शन किया गया।परिजनों ने कहा कि दीपक कुमार की हत्या की गई है और शव को फेंक दिया गया है। मामले की विशेष टीम बुलाकर जांच की मांग परिजन कर रहे है।

पुलिस फिलहाल मामले के जांच में जुटी हुई है ।घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

अररिया:कपड़ा व्यवसाई के पुत्र की हत्या ,नाराज लोगो ने दुकान बंद कर किया प्रदर्शन,जांच में जुटी पुलिस

error: Content is protected !!