सीमांचल से विधान सभा चुनाव का असदुद्दीन ओवैसी करेंगे शंखनाद
संवाददाता/किशनगंज
एआईएमआईएम पार्टी सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को किशनगंज पहुंचे जहा पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। मालूम हो कि बागडोगरा एयरपोर्ट से असदुद्दीन ओवैसी सीधे शहर के पश्चिम पल्ली स्थित एक निजी होटल में पहुंचे है जहां वो रात्रि विश्राम करेंगे ।वही शनिवार को जिले के बहादुरगंज प्रखंड में वो सुबह दस बजेजनसभा को संबोधित करने वाले है ।
असदुद्दीन ओवैसी के किशनगंज आगमन पर नेताओ में जबरदस्त उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। गौरतलब हो कि बहादुरगंज विधान सभा क्षेत्र से मजलिस पार्टी ने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है।बहादुरगंज से कांग्रेस के पूर्व विधायक तौसीफ आलम को टिकट दिया गया है जिसके बाद असदुद्दीन ओवैसी बहादुरगंज पहुंचेंगे और विधान सभा चुनाव का शंखनाद करेंगे।वही असदुद्दीन ओवैसी के द्वारा केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ भी मुस्लिम समुदाय से एकजुटता की अपील की जाएगी।
एआईएमआईएम नेता गुलाम हसनैन ने कहा कि बहादुरगंज में वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ सभा का आयोजन किया जाएगा जिसमें लाखो लोग शामिल होंगे ।उन्होंने कहा कि बहादुरगंज विधान सभा क्षेत्र से उम्मीदवार की घोषणा की जा चुकी है जिसका हम सभी स्वागत करते है।
जबकि राजद पार्टी छोड़ कर एआईएमआईएम में शामिल हुए कोचाधामन विधान सभा क्षेत्र के पूर्व उम्मीदवार शाहिद आलम ने कहा कि राजद में मुझे कोई उम्मीद नजर नहीं आई इसी वजह से एआईएमआईएम की सदस्यता ग्रहण की है उन्होंने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी सिर्फ हक की बात करते है ।जबकि बहादुरगंज विधान सभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार तौसीफ आलम ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी ही लोगो को इंसाफ दिलवा सकते है।उन्होंने कहा कि शनिवार को आयोजित सभा में एक लाख से अधिक लोगो की भीड़ जुटने की उम्मीद है ।इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान सहित अन्य नेता मौजूद थे