टेढ़ागाछ में महादलित परिवारों के लिए विशेष शिविर का हुआ आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज/विजय कुमार साह

डॉ० भीमराव आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत बुधवार को टेढ़ागाछ प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के 6 महादलित टोलों में विशेष शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों के माध्यम से महादलित परिवारों को केंद्र एवं राज्य सरकार की 22 कल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ प्रदान किया गया।
शिविर का मुख्य उद्देश्य योजनाओं और पात्र लाभार्थियों के बीच की दूरी को खत्म करना है, ताकि हर योग्य व्यक्ति को उसका अधिकार समय पर मिल सके।

इन शिविरों में पेंशन योजना, राशन कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, श्रमिक कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, जीविका, आईसीडीएस सहित अन्य योजनाओं से संबंधित लाभ मौके पर ही प्रदान किया गया। इस दौरान शिविर में संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी सुबह से ही मौजूद थे। अलग-अलग काउंटर बनाकर लाभार्थियों का पंजीकरण किया गया और उनकी समस्याओं का समाधान भी मौके पर किया गया।

डीआरडीए निदेशक शशिम सौरभ मणि ने जानकारी दी कि यह अभियान प्रखंड के सभी 110 महादलित टोलों में चलाया जाएगा। उन्होंने कहा, “सरकार की मंशा है कि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचे, इसी उद्देश्य से यह विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है।”शिविरों के आयोजन हेतु 6 नोडल पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं। जिन्होंने अपने-अपने पंचायतों में शिविरों का संचालन किया।


शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और विकास कार्यों से संबंधित कई आवेदन भी अधिकारियों को सौपा। अधिकारियों ने उन्हें प्राथमिकता के आधार पर समाधान का आश्वासन दिया। विशेष रूप से नल-जल योजना के अंतर्गत शुद्ध पेयजल की सुविधा को लेकर ग्रामीणों ने अधिक आवेदन दिए।
प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार अंचल अधिकारी शशि कुमार ने विभिन्न पंचायतों में आयोजित शिविरों का निरीक्षण किया और लाभुकों के बीच राशन कार्ड एवं जन्म प्रमाण पत्र का वितरण भी किया।

Leave a comment

टेढ़ागाछ में महादलित परिवारों के लिए विशेष शिविर का हुआ आयोजन