बहादुरगंज नगर पंचायत बोर्ड की बैठक आयोजित, कई प्रस्ताव पर लगी मुहर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


बहादुरगंज (किशनगंज)प्रतिनिधि

नगर पंचायत बहादुरगंज के सभागार में मुख्य पार्षद  सेहरा तहसीन की अध्यक्षता में नगर पालिका के बोर्ड की मासिक बैठक आयोजित की गई।बैठक के दौरान सभी पार्षदों ने अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं को सदन में रखा।

साथ ही मुख्यमंत्री नाली-गली योजना, कई वार्डो में नए विद्युत पोल लगाने, जल-नल योजना के छूटे हुए लाभुकों तक नया पाईप लाईन बिछाकर योजना का लाभ देना, चौक चौराहों में पियाऊं की व्यवस्था, नए स्ट्रीट लाइट की खरीदारी, पुराने नालों से गाद निकलवाना, बाजार में जाम की समस्या से मुक्त और यातायात को बहाल करने हेतु चालान की व्यवस्था, , बाड़ी वाहनों का नो एंट्री को बहाल करना, बरसात पूर्व जल जमाव से निजात पाने हेतु विचार सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा हुई। बैठक में मुख्य रूप से मुख्य पार्षद सेहरा तहसीन, उपमुख्य पार्षद  गोसिया बानो, कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर्रहमान, सभी वार्ड पार्षद, सीटी मैनेजर, सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी , कनीय अभियंता सहित अन्य उपस्थित थे।

बहादुरगंज नगर पंचायत बोर्ड की बैठक आयोजित, कई प्रस्ताव पर लगी मुहर

error: Content is protected !!