नदी में डूबने से अबोध भाई बहन की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज में दर्दनाक हादसा हुआ है ,जहा महानंदा नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई ।घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ पड़ी ।मालूम हो कि किशनगंज प्रखंड अंतर्गत दौला पंचायत के पोरला बाड़ी वार्ड संख्या 11 में महानंदा नदी में नहाने के दौरान दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई।

मृतक बच्चों की पहचान निशात परवीन उम्र 7 साल और सारिक आलम उम्र 5 साल पिता तजामुल हक के रूप में हुई है।स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक दोनों बच्चे घर के नजदीक बहने वाली महानंदा नदी किनारे खेल रहे थे उसी दौरान पैर फिसल गया और गहरे पानी में चले गए जब तक ग्रामीण बच्चों को बचाने के लिए पहुंचे तब तक दोनों ही भाई बहन डूब गए थे।

ग्रामीणों के सहयोग से दोनों ही बच्चों को नदी से बाहर निकाला गया। जहा दोनों ही बच्चों की मौत हो गई ।घटना के बाद माता पिता के करुण चीत्कार से पूरे गांव में मातम छा गया।इस घटना के बाद ग्रामीणों में शोक व्याप्त है ।घटना की जानकारी के बाद प्रशाशन की टीम भी मौके पर पहुंची और अग्रतर कारवाई में जुट गई है।

Leave a comment

नदी में डूबने से अबोध भाई बहन की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम