लोजपा (आर)जिला अध्यक्ष हबीबुर रहमान ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को सौंपा मांग पत्र,कोचाधामन में NIFTEM संस्थान खोलने की मांग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज लोजपा रामविलास पार्टी के किशनगंज जिला अध्यक्ष हबीबुर रहमान ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को मांगपत्र सौंप कर किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड में राष्ट्रीय खाथ प्रोद्योगिकी, उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान खोलने की मांग की है ।

श्री रहमान ने अपने मांग पत्र में कहा है कि केंद्रीय बजट 2025 में बिहार राज्य में एक राष्ट्रीय महत्व के संस्थान NIFTEM (राष्ट्रीय खाथ प्रोद्योगिकी, उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान की स्थापना करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि किशनगंज जिला अपने कृषि उत्पादन के लिए समूचे देश में विख्यात है।

 टी सिटी के नाम से प्रसिद्ध यह जिला ना सिर्फ चाय उत्पादन का वरन अनानास एवं ड्रेगन फ्रूट का एकमात्र उत्पादक जिला है। जिले में लगभग 50,000 एकड़ जमीन पर चाय की खेती होती है। यहाँ सात निजी क्षेत्र की एवं एक सरकारी चाय फैक्ट्री पहले से कार्यरत है। उसके अतिरिक्त किशनगंज जिला में जुट, मक्का, धान इत्यादि की खेती भी बड़े पैमाने पर की जाती है। जिले के कोचाधामन प्रखंड में सरकारी भूमी। रैयती जमीन (सस्ते दर पर भी प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है।

उन्होंने कहा कि NIFTEM की स्थापना से जिले के विकास को गति मिलेगी और युवाओं को रोजगार भी प्राप्त होगा इसीलिए यहां संस्थान की स्थापना की जाए।

Leave a comment

लोजपा (आर)जिला अध्यक्ष हबीबुर रहमान ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को सौंपा मांग पत्र,कोचाधामन में NIFTEM संस्थान खोलने की मांग

error: Content is protected !!