किशनगंज /ठाकुरगंज/संवादाता
भारत चीन सीमा पर गलवान घाटी में भारत के वीर जवानों के बलिदान को लेकर हर तरफ गम व गुस्से का माहौल है।रविवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा ठाकुरगंज ग्रामीण अध्यक्ष लक्ष्मण झा के अध्यक्षता में चीनी सामानों का पूरी तरह से बहिष्कार करने का आह्वान करते हुए ठाकुरगंज के जिलेबियमोर सहित बाजारों में ग्रामीण क्षेत्रों में पोस्टर चिपकाया।
इस दौरान चीन की कम्युनिस्ट सरकार के खिलाफ जोरदार नारा लगाया गया।कार्यक्रम में उपस्थित भाजयुमो जिला मंत्री विवेक साह एवं भाजयुमो ग्रामीण अध्यक्ष लक्ष्मण झा ने बताया कि चीन की सामानों का युवा मोर्चा बहिष्कार करते हुए युवाओं को जागरूक करने का कार्य कर रही हैं।सभी से आग्रह किया जा रहा है चीन निर्मित उत्पाद नही खरीदे सिर्फ भारत निर्मित समान खरीद कर देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करे।

सभी दुकानों में चीन सामानों विरोधी पर्ची चिपकाया गया।युवा मोर्चा के महामंत्री गुड्डू मंडल उपाध्यक्ष रूपेश यादव व कोषाध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि हमे एक जुट होकर चीन सामानों को नही खरीदे।इन्होंने कहा कि भारत के आम आदमी की मेहनत की कमाई चीनी अर्थव्यवस्था को मजबूत करती है और चीन हमे आँख दिखता है।
हमारे सैनिको के बलिदान बेकार नही जाएंगे।हमे चीन की सामानों का बहिष्कार करना है ताकि चीन की अर्थव्यवस्था कमजोर हो।मौके पर कमल क्लब संजोजक सुंदर लाल सिंह ग्रामीण युवा मोर्चा मंत्री चंचल गणेश मन्नू पासवान कार्यसमित सदस्य प्रेम पासवान नूनू बाबु पासवान विशाल पासवान आदि उपस्थित रहे ।

वहीं युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री अमित सिन्हा ने बताया कि सरकार हर मोर्चे पर चीन से लड़ रही है ऐसे में हमारे साथ देश के नागरिकों का भी कर्तव्य बनता है कि हम सरकार का सहयोग करे और चीन की विस्तारवादी नीति के खिलाफ एकजुट होकर चीनी सामानों का बहिष्कार करे ।