किशनगंज/संवादाता
जिले के अलग अलग शाखाओं पर स्वयं सेवकों ने योग कर स्वस्थ रहने का लिया संकल्प
सीमा वर्ती किशनगंज जिले में अंतर राष्ट्रीय योग दिवस पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा भगत सिंह प्रभात शाखा एवं रानी लक्ष्मीबाई प्रभात शाखा पर स्वयं सेवकों ने योग किया और स्वस्थ रहने का मंत्र दिया ।
इस मौके पर शाखा कार्यवाह बिश्वजीत कुमार ने लोगो को ब्रह्मनाद( ओम का उच्चारण-3बार),शरीर संचलन , ताडासन , तिर्यक ताडासन , त्रिकोणासन, ध्रुवासन, वृक्षासन , सूर्य नमस्कार , पद्मासन , सिद्धार्थासन, बकासन , बज्रासन , योगमुद्रासन , शशांकासन , मयूरासन , सर्वांगासन , हलासन , शीर्षासन , प्राणायाम–( भ्रामरी, अनुलोम- विलोम, कपालभाति, )योग करवाया और प्रतिदिन योग करने से होने वाले लाभ लोगो को बताया और उन्हें ये भी बताया गया कि आप लोग इस कोरोना काल मे योग करके अपने प्रतिरक्षा शक्ति को मजबूत कर ओर सामाजिक दूरी का पालन कर इस कोरोना महामारी के वायरस कोविड-19 से बचाव कर सकते है।

कार्यक्रम में किशनगंज नगर के नगर शारीरिक प्रमुख रितिक जी,नगर महाविद्यालीन छात्र प्रमुख अभिजीत जी, शाखा पालक प्रदीप जी,राष्ट्र सेविका समिति की जिला कार्यवाहिका श्वेता दीदी जी अन्य स्वयंसेवक बंधु उपस्थित रहे।
वही राम कृष्ण प्रभात शाखा स्थान-हलीम चौक काली मंदिर में कार्यक्रम 6:00 बजे से आरंभ किया गया।शाखा के शाखा कार्यवाह चंदकिशोर जी,कटिहार विभाग के विभाग कार्यवाह सुखदेव जी ने लोगो को योग करवाया और योग के फायदे की जानकारी दी।कार्यक्रम में जिला कार्यवाह देव दास जी(देबू दा) एवं अन्य अधिकारीगण मोहजूद थे।
जबकि अभिमन्यु प्रभात शाखा धर्मगंज में कार्यक्रम 6:30 बजे से आरंभ हुआ जहां जिला बौद्धिक प्रमुख कृष्ण कुमार बैद जी ने लोगो को योग की जानकारी दी।कार्यक्रम में अजित दास जी, आरोग्य भारती के शंकर जी अन्य अधिकारी मौजूद थे।
संघ के शिवजी प्रभात शाखा शिवाजीनगर (माछमारा) में कार्यक्रम 7:00 बजे से आरंभ हुआ जहाँ शाखा के गन शिक्षक रोहित जी ने लोगो को योग करवाया कार्यक्रम में शाखा के शाखा कार्यवाह भोला मांझी एवं स्वयंसेवक बंधु उपस्थित थे। एवं कोरोना महामारी को देखते हुए अन्य सारे स्वयंसेवक बंधु अपने घर के छत पर ही अपने आस पास के परिवार के लोगो को योग करवाया और प्रतिदिन योग करने के लिए प्रेरित किये और योग से होने वाले लाभ के बारे में बताया गया।

जिले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा योग गुरु रविराज की अगुआई में योग शिविर का आयोजन किया ।जहा जिला सयोजक नवीन गुप्ता सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे ।