पुलिस की कारवाई से शराब तस्करों में हड़कंप
गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई में एक ट्रक बियर किया गया जप्त । लाखो रुपए है मूल्य
किशनगंज/बहादुरगंज /देवाशीष चटर्जी
शनिवार की देर शाम जिले की बहादुरगंज पुलिस द्वारा शराब की एक बड़ी खेप को जब्त किया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एलआरपी चौक पर बहादुरगंज थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह एव उनकी टीम के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर वाहन जांच अभियान चलाया गया।

तभी किशनगंज की ओर से आ रही एक 18चक्का ट्रक pb10ca7739 को रोककर तलाशी ली गई ।जिसमे की भारी मात्रा में प्रतिबंधित विदेशी बियर को जब्त किया गया एवम ट्रक चालक राम बाबू पिता जवाहर राय साकिन मदरना थाना वैशाली को भी मौके से गिरफ्तार किया गया है।
रविवार को पत्रकार वार्ता के दौरान किशनगंज एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने बताया कि जब्त किए गए 18 चक्का ट्रक से किंगफिशर बियर 500एमएल की 92कार्टून एव ट्यूबर्ग बियर 500एमएल की 297 कार्टून कुल मिलाकर 9336 बियर की केन कुल 4668 लीटर बियर को जब्त किया गया है। श्री अंसारी ने बताया कि मौके से गिरफ्तार किए गए ट्रक चालक रामबाबू से पूछताछ की जा रही है।

एसडीपीओ श्री अंसारी ने यह भी बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी को बहादुरगंज थाना काण्ड संख्या 176/20धारा 30(a)बिहार मध निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।मालूम हो कि हाल के दिनों में पुलिस कप्तान कुमार आशीष के नेतृत्व में पुलिस विभाग द्वारा शराब कारोबारी और शराब पीने वालों पर लगातार करवाई की जा रही है ।जिससे शराब तस्करो की कमर टूट चुकी है ।पुलिस द्वारा इस बड़ी खेप की बरामदगी से शराब तस्करों और पीने वालों में खौफ देखा जा रहा है ।