राजेश दुबे
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है । स्वास्थ और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के सर्वाधिक 15413 नए मामले सामने आए और 306 मौतें हुई।
भारत में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 4,10,461 हो गई है, जिसमें 169451 सक्रिय मामले है जबकि 227756 लोग ठीक हो चुके है ।मालूम हो कि बीमारी से मरने वालो की संख्या बढ़ कर 13254 हो चुकी है ।
देश के तीन राज्य महाराष्ट्र ,दिल्ली ,गुजरात में सर्वाधिक मामले मरीजों के है ।वहीं बिहार, उत्तर प्रदेश ,बंगाल ,झारखंड में भी हर दिन नए मरीज सामने आ रहे है ।
बीमारी को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है लेकिन देश के नागरिक इस दिशा में बेफिक्र हो रहे है जो की चिंता की बात है ।सरकार द्वारा दुकानों ,धार्मिक स्थलों, कार्यालयों को खोल दिए जाने के बाद मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है ।
हालाकि बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़ रही है लेकिन इस समय भी आवश्यक है कि अनावश्यक घरों से बाहर ना निकले और सावधानी बरते ।