नवादा :डीएम ने की समीक्षा बैठक,अतिक्रमण हटाने सहित दिए गए अन्य निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में राजस्व की विस्तृत समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में अतिक्रमण, स्टेडियम का निर्माण, लगान वसूली ,भूमि विवाद ,आपदा से संबंधित ,कब्रिस्तान घेराबंदी, दाखिल खारिज आदि के संबंध में मैराथबैठक कर जिलाधिकारी ने सभीअंचलाधिकारी को 1 सप्ताह के अंदर सभी अतिक्रमण वाद से लंबित मामले को निष्पादन करने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिए।

एनएच 31 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि नवादा ,रजौली और अकबरपुर प्रखंड में हो रही भू अर्जन के बाद भुगतान की स्थिति ठीक नहीं है। नवादा में 198, रजौली 181 और अकबरपुर में 220 मामले लंबित हैं । प्रखंडों के प्रभारी अधिकारी को भी निर्देशित किया गया है कि अंचल में बैठकर सभी अतिक्रमण बाद की समस्या को निवारण करना सुनिश्चित करें।






जिलाधिकारी ने खुरी नदी को अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए अंचलाधिकारी नवादा को कई निर्देश दिए। सभी अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया कि अस्थाई और स्थाई अतिक्रमण को स्वयं भौतिक सत्यापन करना सुनिश्चित करें और 1 सप्ताह के अंदर अतिक्रमण से मुक्त भी करें। जिलाधिकारी कहा कि एनएच 31 के किनारे जो भी होटल, ढावा आदि हैं उसकी जमीन की पैमाइश करें यदि अतिक्रमण है तो अभियान चला कर 1 सप्ताह के अंदर मुक्त करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने डीसीएलआर/ जिला भू अर्जन पदाधिकारी नवादा को निर्देश दिया कि संबंधित अंचलों में बैठक कर 1 सप्ताह में सभी भूखंड मालिकों को दिन निर्धारित दर पर भुगतान करना सुनिश्चित करें.

वहीं स्टेडियम निर्माण के लिए भूमि उपलब्धता के लिए सभी अंचल अधिकारी को निर्देशित किया गया।मालूम हो कि चार प्रखंड में स्टेडियम निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है .शेष 10 प्रखंड मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत स्टेडियम निर्माण का प्रस्ताव उपलब्ध कराने का आदेश प्राप्त है।

वहीं आपदा से लंबित 16 मामले पर जिलाधिकारी ने विस्तृत समीक्षा की ।उन्होंने कहा कि रोड एक्सीडेंट में मृत्यु के उपरांत उनके निकटतम संबंधी को सरकार के द्वारा सहायता राशि के लिए 15 दिन के अंदर प्रस्ताव देना सुनिश्चित करें ।बिजली से यदि किसी मजदूर की मृत्यु होती है तो उसका भी भी प्रस्ताव आपदा में दें जिससे कि श्रम विभाग के माध्यम से ₹1 लाख की सहायता राशि प्रदान की जा सके। कोविड-19 मृत्यु से संबंधित 110 मामले लंबित हैं।

जिला अधिकारी ने कहा कि इसको भी प्राथमिकता के अनुसार निष्पादन करना सुनिश्चित करें
अवैध बालू खनन, भंडारण और परिवहन को जड़ मूल से समाप्त करने के लिए जिलाधिकारी ने कई आवश्यक निर्देश दिए। अभियान बसेरा बंदोबस्ती के तहत 169 मामले लंबित हैं।

उन्होंने सभी अंचलाधिकारी को 2 सप्ताह के अंदर अभियान बसेरा बंदोबस्ततहत 169 मामले लंबित हैं। उन्होंने सभी अंचलाधिकारी को 2 सप्ताह के अंदर अभियान बसेरा बंदोबस्ती को निष्पादन करने का निर्देश दिया। दाखिल खारिज के संबंध में सभी अंचलाधिकारी को कई आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इससे संबंधित 1040 मामले लंबित हैं। सभी अंचलाधिकारी का भौतिक सत्यापन करें और कर्मचारियों के साथ यथाशीघ्र सभी का सत्यापन कर प्रतिवेदन दें।

लगान वसूली के संबंध में बताया गया कि ऑफलाइन से 97लाख एवं ऑनलाइन से ₹65हजार 44, हजार की वसूली की गई है । भू लगान वसूली ऑनलाइन से प्राथमिकता देने के संबंध में अंचलाधिकारी को कई आवश्यक निर्देश दिया गया।गंगाजल उद्धव योजना सरकार की महत्वकांक्षी और अति महत्वपूर्ण योजना है इसके संबंध में की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि अंचल अधिकारी नारदीगंज कुछ मामले विवादित हैं। अंचलाधिकारी नारदीगंज को विवाद की समस्या के लिए समाधान के लिए कई आवश्यक निर्देश दिया गया।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






नवादा :डीएम ने की समीक्षा बैठक,अतिक्रमण हटाने सहित दिए गए अन्य निर्देश

error: Content is protected !!