धनतेरस पर बाजार में पुलिस दिखी मुस्तैद,एसपी कुमार आशीष ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

धनतेरस पर विधि व्यवस्था में कोई व्यवधान उत्पन्न ना हो उसके लिए जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।बता दे कि पूर्व में ही सभी थानाध्यक्षों को
विशेष रूप से सतर्कता बरते जाने का निर्देश दिया गया था। धनतेरस को लेकर गांघी चौक, गुदरी बाजार, धर्मशाला रोड, डेमार्केट में जेवरात की दुकान के पास व बैंक आदि के पास पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गई थी। वही एसपी कुमार आशीष ने भी शाम को शहर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

एसपी स्वयं गांधी चौक होते हुए नेमचंद रोड पहुंचे। वहां सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। एसपी अचानक अपने वाहन से उतरें। उन्होंने पुलिस कर्मियों को निर्देश दिया। साथ कुछ दुकानदारों से भी बातचीत की। उन्होंने दुकानदारों को सुरक्षा को लेकर कुछ जरूरी सलाह भी दिए। वही कही कही जाम को लेकर भी पुलिस अधिकारी को आवश्यक निर्देश उनके द्वारा दिया गया ।

एसपी ने कहा कि धनतेरस, दीपावली, काली पूजा को लेकर पुलिस अलर्ट मोड में है।एहतियातन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। वही बैंकों के पास पैंथर मोबाइल टीम गश्त लगाती रही।पुलिस पदाधिकारियों को भीड़ वाले स्थल में तैनात किया गया था।मुआयना के दौरान सर्किल इंस्पेक्टर श्याम किशोर यादव, इंस्पेक्टर राजेन्द्र प्रसाद, सदर थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशू, सार्जेंट मेजर नंद किशोर मौजूद थें।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

धनतेरस पर बाजार में पुलिस दिखी मुस्तैद,एसपी कुमार आशीष ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

error: Content is protected !!