CrimeNews :झारखंड पुलिस ने वारिसलीगंज से दो साइबर ठगों को दबोचा ,मोबाइल जप्त

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

झारखंड साइबर सेल की पुलिस ने वारिसलीगंज के 2 गांव से दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। दोनों को झारखंड पुलिस अपने साथ ले गई है।मालूम हो कि इनाम में लग्जरी वाहन दिए जाने का झांसा देकर ठगी किया गया था। वारिसलीगंज थाना अध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि झारखंड के लातेहार जिला की साइबर सेल में शामिल आई राहुल मेहता के नेतृत्व में 7 सदस्य टीम पहुंची थी।

दो अलग-अलग मामलों में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी में टीम ने सहयोग मांगा। टीम ने बाजी ग्रामीण सुनील चौधरी के पुत्र योगेंद्र कुमार चौधरी को पकड़ा। उसके पास से दो मोबाइल बरामद हुआ। इसी प्रकार कुछ गांव ग्रामीण विपिन सिंह के पुत्र आलोक कुमार को तीन मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया। आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर दोनों को झारखंड अपने साथ ले गई।






योगेंद्र पर लातेहार थाना में ₹50700 की ठगी करने से संबंधित कांड संख्या 212/19 दर्ज है। जबकि आलोक के विरुद्ध बरवाडी थाना में 19500 रुपए की ठगी करने का मामला कांड संख्या 35/20 दर्ज है। दोनों ठगों ने लाटरी के माध्यम से सफारी वाहन देने का झांसा देकर पीड़ित से अलग-अलग किस्तों में रुपए की ठगी कर लिया था। बता दे नवादा ,नालंदा व शेखपुरा जिले के सीमावर्ती जिले के वारिसलीगंज काशीचक व पकरी बरामा प्रखंड में दूसरे प्रदेश के पुलिस का आना-जाना लगा रहता है। साइबर ठगों का एक बड़ा नेटवर्क इस इलाके के लगभग गांव में फैला हुआ है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

CrimeNews :झारखंड पुलिस ने वारिसलीगंज से दो साइबर ठगों को दबोचा ,मोबाइल जप्त

error: Content is protected !!