नवादा /रामजी प्रसाद
बाइक चुरा कर भाग रहा युवक खुद दुर्घटना का शिकार हो गया जिसके बाद स्थानीय लोगो ने उसे सड़क से उठा कर अस्पताल में भर्ती करवाया है ।जहा उसका इलाज चल रहा है।
मालूम हो कि नारदीगंज थाना के मसौढ़ गांव से मोटरसाइकिल चोरी कर भाग रहा 1 चोर नारदीगंज थाना के सामने दुर्घटना का शिकार हो गया ।बाइक चोर दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया । राहगीर सचिन पासवान ने उसे उठाकर सरकारी अस्पताल में भर्ती किया ।जहां से उसे नवादा सदर अस्पताल विशेष इलाज के लिए भेज दिया गया ।फिलहाल बाइक किसका है इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है ।पुलिस पूरे मामले के जांच में जुटी हुई है ।
News Lemonchoose.Com भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है, जिसमें सच और समय का ख़ास महत्व है। इसमें हम आपको देंगे नए भारत की अंतर्कथा और खबरों का दस्तावेज, रिवाज से अलग रहेगी समाचारों की संवेदना और उसकी आत्मा , खट्टी मीठी और तीखी ।विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें :9431267283