नवादा :उत्पाद विभाग ने कार से 55 कार्टून शराब किया जप्त, दो कारोबारी गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं रिंकू

उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर कारवाई करते हुए एक कार से 55 कार्टून शराब जप्त करने में सफलता हासिल किया हा।उत्पाद निरीक्षक मनोज कुमार ने आज तड़के सवेरे कादिर गंज थाना के लंबा मोड़ के निकट कार को रोक कर जांच की ।

जांच में कार से 55 कार्टून चैंपियन बरामद हुआ उसके साथ ही एक कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया ।वहीं दूसरी ओर वारिअलीगंज थाना के प्रभु नगर से एक कारोबारी को महुआ शराब लाते हुए निरीक्षक नरेंद्र कुमार ने जप्त किया और कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया गया है।











नवादा :उत्पाद विभाग ने कार से 55 कार्टून शराब किया जप्त, दो कारोबारी गिरफ्तार

error: Content is protected !!