आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे युवा किसान की मौत,परिवार में पसरा मातम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं रिंकू

नवादा जिला के हिसुआ थाना के करमचक गांव में आकाशीय बिजली गिरने से उसके चपेट में आ जाने से 24 साल के युवक की मौत हो गई ।मृतक युवक की पहचान सुबोध कुमार के रूप में हुई है। परिजनों के मुताबिक शुक्रवार शाम को सुबोध आपने दो और दोस्तों के साथ धान की फसल देखने गया था। उस समय आकाश में बिजली चमक रही थी और गर्जन हो रहा था ।

इसके बावजूद तीनों खेत पर गए, लेकिन जब गर्जन और चमक मे बहुत अधिक तेजी आ गई 2 दोस्त वहां से तेजी से अपने घर लौट आए।लेकिन सुबोध वहीं रह गया और बज्रपात का शिकार हो गया ।घटना की सूचना के बाद हिसुआ पुलिस ने गांव पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है।थाना अध्यक्ष राजीव कुमार पटेल ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे युवा किसान की मौत,परिवार में पसरा मातम

error: Content is protected !!