किशनगंज : डोंक नदी में नहाने के दौरान 8 वर्षीय बच्ची डूबी,एनडीआरएफ की टीम के द्वारा किया जा रहा है तलाश  

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /इरफान 

जिले के पहाड़कट्टा थाना अन्तर्गत में कलासिंघया गांव में बच्ची के नदी में डूबने का मामला प्रकाश में आया है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक कला सिंघिया गांव निवासी मो इकवाल की पुत्री रोशमी बेगम उम्र 8 साल डोक नदी में नहाने के दौरान डूब गई ।हादसा शनिवार को हुआ है ।लेकिन करीब 24 घंटे के बाद भी बच्ची के शव को बरामद नहीं किया जा सका है। रविवार को एनडीआरएफ की टीम द्वारा खोजबीन जारी है। जानकारी के अनुसार परलाबाड़ी पंचायत के वार्ड सांख्य 5 कला सिंघिया के चार बच्चे शनिवार को डोक नदी घाट पर अपने मवेशियों सहित नहाने गए थे। इसी बीच चारों बच्ची नदी के गहरे पानी मे चली गई। तीन बच्ची किसी तरह तो पानी से बाहर निकलने में सफल रही,लेकिन मो. इकवाल की पुत्री रोशमी बेगम नदी के तेज धार में चले जाने से बह गई, और नदी के बहते पानी मे लापता हो गई।






मौके पर जुटी ग्रामीणों की भीड़

 इधर पानी से बहार निकले बच्चों ने रेशमी बेगम की लापता होने की सूचना परिजनों को दी। स्थानीय ग्रमीण तैराकी द्वारा शनिवार को देर शाम तक खोजबीन किया गया, लेकिन अब तक लापता बच्ची की कोई पता नही चल सका है। इसके पश्चात रविवार को सुबह एनडीआरएफ की टीम द्वारा खोजबीन की गई। लेकिन टीम के द्वारा भी अभी तक बच्ची की तलाश नहीं की जा सकी है। पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष आरिज एहकाम ने बताया की शनिवार के शाम बच्ची डोंक नदी के पानी डुबी थी जिसका अभी तक पता नहीं चला है ।खोजबीन किया जा रहा है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






किशनगंज : डोंक नदी में नहाने के दौरान 8 वर्षीय बच्ची डूबी,एनडीआरएफ की टीम के द्वारा किया जा रहा है तलाश  

error: Content is protected !!