BiharCrime :लापता युवक का मिला शव ,हत्या कर बोरा में डालकर तालाब में फेंका हुआ मिला शव,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं रिंकू

जिले के सिरदला से एक बहुत ही लोमहर्षक खबर सामने आई हैं ।खबर के अनुसार थाना क्षेत्र के भात बीघा गांव निवासी 50 वर्षीय सुशील चौधरी की अपराधियों द्वारा वीभत्स तरीके से कर दी गई ।परिजन बबलू चौधरी ने बताया कि सुशील को घर से तन्नू चौधरी नामक एक व्यक्ति 4 दिन पहले बुला कर ले गया लेकिन उसके बाद से वह घर नहीं आया ।

जिसके बाद परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की गई ।वहीं आज उसकी लाश को समा के निकट जंगल में तालाब से बरामद किया गया। सुशील को मारने के बाद हत्यारों ने उसकी लाश को बोरे में बंद कर जंगल में ले जाकर तालाब में फेंक दिया था। आज सवेरे जंगल की और गए कुछ लोगों द्वारा तालाब में बोरे में बंद किसी चीज को देखने के बाद शोर किया तब लोगों ने जाकर बोरे को तालाब से बाहर निकाला खोलने के बाद बोरे से पानी से फूला हुआ सुशील की लाश मिली। पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर सिरदला से नवादा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है सिरदला थाना अध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने कहा कि जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






BiharCrime :लापता युवक का मिला शव ,हत्या कर बोरा में डालकर तालाब में फेंका हुआ मिला शव,जांच में जुटी पुलिस

error: Content is protected !!