नवादा :पकरीबरावां के लाल ने किया कमाल ,यूपीएससी परीक्षा में हासिल किया 535 वां रैंक,परिवार में हर्ष का माहौल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं धर्मेन्द्र कुमार

प्रखण्ड मुख्यालय के पकरीबरावां के लाल ने एक बार फिर कमाल कर दिखाया है अपनी सफलता की गाथा लिखने वाले खैनी व्यवसायी अरविंद कुमार के पुत्र निरंजन कुमार ने पुनः दूसरी बार यूपीएससी में सफलता पाकर आईपीएस की उपाधि पाई है। बता दें कि इससे पूर्व उन्होंने 2017 में भी यूपीएससी में सफलता पाई थी उस वक्त उन्हें 728 वां रैंक प्राप्त हुआ था। जिसपर उन्हें इनकम टैक्स में रेवेन्यू अधिकारी बनाया गया था ।

उन्होंने अपनी इस सफलता के बाद भी हार नहीं मानी और दूसरी बार यूपीएससी में प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए जहां उन्हें 535 वां रैंक प्राप्त हुआ और उन्हें आईपीएस की उपाधि मिली है इधर उनके सफलता से प्रखंड क्षेत्र में सहित उनके परिवार जनों में हर्ष व्याप्त है उनकी सफलता पर प्रखंड के बुद्धिजीवियों में छात्र जदयू के जिला उपाध्यक्ष अनीश कुमार वर्मा, मुकेश कुमार सिन्हा, धर्मेंद्र कुमार शर्मा, ,कृष्ण कुमार चंचल,मंटू कुमार, अवधेश कुमार पासवान, सहित अन्य ने बधाई दी है इधर इनकी सफलता की खबर आते ही परिवार के लोगों को मुबारकबाद देने का तांता लगा है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






नवादा :पकरीबरावां के लाल ने किया कमाल ,यूपीएससी परीक्षा में हासिल किया 535 वां रैंक,परिवार में हर्ष का माहौल

error: Content is protected !!