नवादा: बाणगंगा गांव के निकट ट्रैक्टर के ठोकर से बाइक सवार की मौत,परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं रिंकू

ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान संजय कुमार उम्र 30 साल के रूप में हुई है। घटना नवादा जिला के नारदीगंज थाना क्षेत्र के जेठियान मार्ग पर कल शाम की है । परिजनो के मुताबिक  एक मृतक अपने ससुराल सोनसा गांव से अपने घर नयागांव बाइक से लौट रहे थे ।

उसी दौरान ट्रैक्टर की चपेट में आ जाने से कुचल कर मौत हो गई दुर्घटना नारदीगंज थाना के बानगंगा मोड़ के पास हुई। घटनास्थल पर ही संजय की मौत हो गई ।संजय बाइक से अपने गांव नया नगर जा रहा था तभी मोड़ के पास तेजी से आ रहे ट्रैक्टर बाइक पर चढ़ा दिया।जिसके नीचे संजय आ जाने के कारण घटनास्थल पर ही मारा गया ।थाना अध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया संजय की मौत से उसके परिजनों और ससुराल में पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






नवादा: बाणगंगा गांव के निकट ट्रैक्टर के ठोकर से बाइक सवार की मौत,परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

error: Content is protected !!