देश /डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) देशों की बैठक को संबोधित किया. प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक को संबोधित करते हुए बढ़ती कट्टरता पर चिंता व्यक्त की और पाकिस्तान को भी खरी खोटी सुनाई ।
उन्होंने कहा हमारे क्षेत्र के लिए कट्टरता बड़ी चुनौती है, अफगानिस्तान में हाल ही में जो हुआ वो इसका उदाहरण है।मालूम हो कि इस बार ये बैठक ताजिकिस्तान के दुशाम्बे में हो रही है।
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे क्षेत्र में सबसे बड़ी चुनौती शांति-सुरक्षा से संबंधित है, अफगानिस्तान में हाल के घटनाक्रम ने इस चुनौती को स्पष्ट कर दिया है. पीएम मोदी ने कहा कि SCO समिट को कट्टरता से निपटने के लिए कदम उठाने चाहिए, इस्लाम से जुड़ी जितनी भी संस्थाएं हैं उनसे संबंध बनाना चाहिए और आगे काम करना चाहिए. उन्होने सूफी परम्परा का जिक्र करते हुए कहा कि सूफीवाद जैसी परम्परा यहां यहां सदियों से पनपी और इनकी छवि हम आज भी इस क्षेत्र की विरासत में देख सकते हैं ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत ने जो कैलेंडर प्रस्तावित किए हैं, उसपर काम जरूरी है. कट्टरता से लड़ाई, क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए आवश्यक है और साथ ही युवाओं के भविष्य के लिए काफी ज़रूरी है।विकसित विश्व के साथ प्रतिस्पर्धा के लिए हमें स्टेकहोल्डर बनना होगा।
पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने अपने यहां किए गए प्रयोगों को दुनिया के साथ साझा किया है, उन्होंने कहा पिछले वर्षों में भारत ने अपनी विकास यात्रा में तकनीक का सफल सहारा लिया है।चाहे financial inclusion बढ़ाने के लिए UPI और Rupay Card हों, या COVID से लड़ाई में आरोग्य-सेतु और CoWIN जैसे digital platforms, इन्हें हमने स्वेच्छा से अन्य देशों के साथ साझा किया है।
उन्होंने कहा SCO देशों को अपने बीच भी ओपन सोर्स का आदान-प्रदान होना चाहिए. सेंट्रल एशिया की भूमिका काफी अहम रही है, इन देशों को भारत के बाजार से जुड़कर लाभ हो सकता है।
पीएम मोदी ने कहा कि ईरान के चाबाहार पोर्ट में हमारा निवेश इसी वास्तविकता से प्रेरित है।कनेक्टविटी की कोई भी पहल वन-वे नहीं हो सकती है, इसको पारदर्शी होना जरूरी है जिसमें हर किसी की हिस्सेदारी है।
मालूम हो कि अफगानिस्तान में जिस तरह के हालात हैं और वहां तालिबान की सरकार बनने को लेकर भी इस बैठक में अहम चर्चा हुई है.भारत की ओर से विदेश मंत्री एस. जयशंकर पहले से ही दुशाम्बे में मौजूद हैं।
गौरतलब हो कि SCO समूह में कुल आठ देश शामिल हैं,भारत और पाकिस्तान को साल 2017 में ही इस ग्रुप में जोड़ा गया है।इनमें चीन, कजाकिस्तान, कीर्गिस्तान, रूस, ताजिकिस्तान, उजबेकिस्तान, भारत और पाकिस्तान शामिल हैं।
आज की अन्य खबरें पढ़ें :
- सीमा सुरक्षा बल ने 9 बांग्लादेशी घुसपैठिए को किया गिरफ्तारभारतीय सीमा से बांग्लादेश जाने के दौरान हुई गिरफ्तारी राजस्थान में एक साल से रह रहे थे गिरफ्तार बांग्लादेशी किशनगंज /प्रतिनिधि किशनगंज से सटे भारत बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ ने घुसपैठ की कोशिश को … Read more
- उत्पाद विभाग की टीम ने ब्लॉक चौक के पास 257 लीटर विदेशी शराब के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तारकिशनगंज /प्रतिनिधि उत्पाद विभाग की टीम ने शुक्रवार की अहले सुबह ब्लॉक चौक के पास किशनगंज -बहादुरगंज पथ पर शराब तस्करी के खिलाफ कारवाई करते हुए 257 लीटर विदेशी शराब जप्त किया है। जप्त … Read more
- भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी,एसएसबी जवानों द्वारा चलाया जा रहा हैसघन तलाशी अभियानरिपोर्ट :विजय कुमार साह भारत पाकिस्तान के बीच जारी युद्ध के बाद देश की तमाम सीमाओं पर सेना के जवान अलर्ट मोड पर है।उसी क्रम में किशनगंज जिले से सटे भारत नेपाल सीमा पर … Read more
- नेपाल सीमा पर तिब्बती नागरिक को किया गया गिरफ्तार, नेपाल जाने का कर रहा था प्रयास,कोर्ट में किया गया पेशरिपोर्ट : प्रतिनिधि पाकिस्तान के साथ तनाव और युद्ध के बीच भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक तिब्बती नागरिक अवैध तरीके से सीमा पार करते पकड़ा गया। पूछताछ में उसका नाम ल्हुंडुप देचेन सामने आया … Read more
- कटिहार:कोढ़ा पुलिस ने लूट की राशि 5 लाख रुपये बरामद कर धनबाद पुलिस को किया सुपुर्दकटिहार/कोढ़ा/प्रतिनिधि आदर्श कोढ़ा थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अपराधियों के द्वारा सरायढेला थाना धनबाद थाना क्षेत्र में चोरी की बारदाते में लूटी गई 5,00,000 (पांच लाख) की रकम को सकुशल … Read more
- KishanganjNews:कांटा ग्राम में कटाव निरोधक कार्य का विधायक ने किया निरीक्षण, गुणवत्ता में लापरवाही पर जताई कड़ी नाराज़गीकिशनगंज (दिघलबैंक) मो अजमल ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक सऊद आलम ने दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत तारबारी-पदमपुर पंचायत के कांटा ग्राम में कनकई नदी पर चल रहे कटाव निरोधक कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। … Read more
- पंचांग:शुक्रवार, मई 9, 2025 का पंचांगतिथि द्वादशी – 14:59:04 बजे तक नक्षत्र हस्त – 24:09:46 बजे तक करण बालव – 14:59:04 बजे तक, कौलव – 28:15:43 तक पक्ष :शुक्ल योग वज्र – 26:56:48 तक वार शुक्रवार सूर्य व चन्द्र … Read more
- बीएसएफ ने घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम,चार बांग्लादेशी घुसपैठियों समेत पांच को किया गया गिरफ्तारकिशनगंज/प्रतिनिधि भारत पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच भारत बांग्लादेश सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है ।उसी क्रम में सीमा सुरक्षा बल को बड़ी सफलता हासिल हुए है ।मालूम हो कि गुप्त … Read more
- बहादुरगंज में दो घरों में एक साथ हुई चोरी से मचा हड़कंपबहादुरगंज /किशनगंज/निशांत बहादुरगंज नगर क्षेत्र अंतर्गत हरिनगर वार्ड 07 स्थित दो घरों का ताला काटकर अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देकर मौक़े से भाग निकले। जहां घटना की सुचना मिलते ही … Read more
- बहादुरगंज में राजद के द्वारा सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम का किया गया आयोजनबहादुरगंज/किशनगंज/निशांत सामाजिक न्याय, सांगठनिक मजबूती व आगामी विधानसभा चुवाव को लेकर गुरुवार को बहादुरगंज के अलीहुसैन चौक स्थित ब्लू स्टार में राजद की बैठक आयोजित की गई जिसमें विधानसभा क्षेत्र के राजद कार्यकर्ताओं ने … Read more
- रविन्द्र नाथ टैगोर की जयंती पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन.जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत पिपरीथान स्थित चामा पब्लिक स्कूल सह डॉक्टर जोन कोचिंग इंस्टीट्यूट में गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती धूमधाम से मनाई गई।इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने शानदार और रंगा … Read more
- पाकिस्तान के खिलाफ कारवाई के बाद उत्साहित भाजपाइयों ने मनाया जश्नसंवाददाता /किशनगंज भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर मंगलवार की देर रात किए गए एयर स्ट्राइक के बाद मुस्लिम बहुल किशनगंज जिले में जश्न का माहौल है ।भारतीय सेना के शौर्य को सभी नमन कर … Read more
- खबर का असर : पंचायत सरकार भवन निर्माण में अनियमितता की शिकायत के बाद अधिकारियों ने निर्माण कार्य का लिया जायजाटेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत हॉटगाव पंचायत के हॉटगाव में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन में भारी अनियमितताओं का खुलासा हुआ है। निर्माण कार्य में संवेदक मो. शफीक आलम द्वारा गंभीर लापरवाही … Read more
- पाक अधिकृत कश्मीर पर लहराना है भारतीय तिरंगा : कारी शोएबराजद नेताओं ने भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ की गई कारवाई को सराहा संवाददाता/ किशनगंज पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना द्वारा की गई कारवाई के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है … Read more
- महादलित एवं आदिवासी टोला में शिविर का हुआ आयोजन,योजनाओं का दिया गया लाभटेढ़ागाछ/विजय कुमार साह टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के 6 पंचायत के महादलित टोला में शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें सरकार की 22 कल्याणकारी योजनाओ का महादलित परिवारों को लाभ अंतिम पंक्ति तक पहुंचने … Read more
- किशनगंज में पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तारकिशनगंज। संवाददाता किशनगंज पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देश पर पुलिस के द्वारा लगातार अपराधियों की धरपकड़ की जा रही है। उसी क्रम मेंनाबालिक लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म मामले के आरोपी को सदर … Read more
- किशनगंज के मुसलमानों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा किया बुलंद, जुलूस निकाल कर सेना के शौर्य को किया सलामसंवाददाता/ किशनगंज पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के बाद लगातार पाकिस्तान के खिलाफ कारवाई की मांग की जा रही थी। जिसके बाद मंगलवार की देर रात को भारतीय सेना ने अलग अलग स्थानों … Read more
- किशनगंज में मॉक ड्रिल का हुआ आयोजन, सायरन बजते ही अंधेरे में डूबा शहरसंवाददाता/किशनगंज देश के साथ ही सीमावर्ती किशनगंज जिले में बुधवार को सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से नागरिक सुरक्षा के लिए देश के सभी राज्यों और … Read more
- ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना का बड़ा एक्शन ,आतंकी अड्डों को किया गया तबाह,90 आतंकियों के मारे जाने की खबरजम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया था। इस हमले में 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक शहीद हुए थे, जिसके बाद भारत सरकार ने बड़ा एक्शन … Read more
- भूमिहीन विद्यालय से ले कर आदर्श विद्यालय तक का निधि ने सफर किया तय ,अभिभावक सराहना करते नहीं थकतेकिशनगंज /प्रतिनिधि “कौन कहता है आसमां में सुराख़ नहीं हो सकता तबियत से इक़ पत्थर तो उछालो यारो” इन्हीं पंक्तियों को चरितार्थ किया है शिक्षिका कुमारी निधि ने। जब निधि ने विद्यालय में योगदान … Read more
- 200 से ज्यादा पुलिसकर्मियों के तबादले की सूची हुई जारीप्रतिनिधि /किशनगंज जिले में पांच वर्षों से ज्यादा समय से पदस्थापित पुलिसकर्मियों के तबादले की सूची जारी की गई है।यह आदेश मंगलवार को मुख्यालय स्तर से जारी की गई है।जिसमें ऐसे पुलिसकर्मियों के स्थानांतरण … Read more
- डकैती के कांड के फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तारकिशनगंज/प्रतिनिधि पिछले दस वर्षों से फरार चल रहे डकैती के कांड के आरोपी को सदर थाना की पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है।सदर थाना कांड संख्या 268/15 के फरार आरोपी इनामुल शेख को … Read more