SCO की बैठक में इमरान के सामने बोले पीएम मोदी,कट्टरता से निपटना है बड़ी चुनौती

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) देशों की बैठक को संबोधित किया. प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक को संबोधित करते हुए बढ़ती कट्टरता पर चिंता व्यक्त की और पाकिस्तान को भी खरी खोटी सुनाई ।

उन्होंने कहा हमारे क्षेत्र के लिए कट्टरता बड़ी चुनौती है, अफगानिस्तान में हाल ही में जो हुआ वो इसका उदाहरण है।मालूम हो कि इस बार ये बैठक ताजिकिस्तान के दुशाम्बे में हो रही है।

पीएम मोदी ने कहा कि हमारे क्षेत्र में सबसे बड़ी चुनौती शांति-सुरक्षा से संबंधित है, अफगानिस्तान में हाल के घटनाक्रम ने इस चुनौती को स्पष्ट कर दिया है. पीएम मोदी ने कहा कि SCO समिट को कट्टरता से निपटने के लिए कदम उठाने चाहिए, इस्लाम से जुड़ी जितनी भी संस्थाएं हैं उनसे संबंध बनाना चाहिए और आगे काम करना चाहिए. उन्होने सूफी परम्परा का जिक्र करते हुए कहा कि सूफीवाद जैसी परम्परा यहां यहां सदियों से पनपी और इनकी छवि हम आज भी इस क्षेत्र की विरासत में देख सकते हैं ।







प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत ने जो कैलेंडर प्रस्तावित किए हैं, उसपर काम जरूरी है. कट्टरता से लड़ाई, क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए आवश्यक है और साथ ही युवाओं के भविष्य के लिए काफी ज़रूरी है।विकसित विश्व के साथ प्रतिस्पर्धा के लिए हमें स्टेकहोल्डर बनना होगा।


पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने अपने यहां किए गए प्रयोगों को दुनिया के साथ साझा किया है, उन्होंने कहा पिछले वर्षों में भारत ने अपनी विकास यात्रा में तकनीक का सफल सहारा लिया है।चाहे financial inclusion बढ़ाने के लिए UPI और Rupay Card हों, या COVID से लड़ाई में आरोग्य-सेतु और CoWIN जैसे digital platforms, इन्हें हमने स्वेच्छा से अन्य देशों के साथ साझा किया है।

उन्होंने कहा SCO देशों को अपने बीच भी ओपन सोर्स का आदान-प्रदान होना चाहिए. सेंट्रल एशिया की भूमिका काफी अहम रही है, इन देशों को भारत के बाजार से जुड़कर लाभ हो सकता है।

पीएम मोदी ने कहा कि ईरान के चाबाहार पोर्ट में हमारा निवेश इसी वास्तविकता से प्रेरित है।कनेक्टविटी की कोई भी पहल वन-वे नहीं हो सकती है, इसको पारदर्शी होना जरूरी है जिसमें हर किसी की हिस्सेदारी है।

मालूम हो कि अफगानिस्तान में जिस तरह के हालात हैं और वहां तालिबान की सरकार बनने को लेकर भी इस बैठक में अहम चर्चा हुई  है.भारत की ओर से विदेश मंत्री एस. जयशंकर पहले से ही दुशाम्बे में मौजूद हैं।

गौरतलब हो कि SCO समूह में कुल आठ देश शामिल हैं,भारत और पाकिस्तान को साल 2017 में ही इस ग्रुप में जोड़ा गया है।इनमें चीन, कजाकिस्तान, कीर्गिस्तान, रूस, ताजिकिस्तान, उजबेकिस्तान, भारत और पाकिस्तान शामिल हैं।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

SCO की बैठक में इमरान के सामने बोले पीएम मोदी,कट्टरता से निपटना है बड़ी चुनौती

error: Content is protected !!