नक्सलबाड़ी:भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया प्रधानमंत्री का 71 वां जन्मदिन, किया खाद्य सामग्री वितरित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 71 वीं जन्मतिथि सेवा दिवस के रूप में मनाई गयी।कहीं भाजपा के पदाधिकारियों ने हवन-पूजन कर प्रधानमंत्री के दीर्घायु होने की कामना की। तो कहीं केक काटकर खुशी का इजहार किया। इसी क्रम में भाजपा नक्सलबाड़ी मंडल की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 71 वीं जयंती मनाई गयी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन्मतिथि सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला के महासचिव मनोरंजन मंडल व सचिव दिलीप बारोई की अगुवाई में मनाई गयी।इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लंबी उम्र की कामना की। मौके पर सचिव दिलीप बारोई ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में देश पूरी तरीके से सुरक्षित है। रात दिन काम कर पूरा जीवन देश की सेवा के लिए समर्पित कर दिए हैं। वह कार्यकर्ताओं को मानव सेवा करने की सीख देते हैं इसलिए उनका जन्मदिन मानव सेवा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।






उन्होंने कहा कि समाज में मानव सेवा से बढ़कर कोई दूसरा पुण्य काम नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सच्चे देशभक्त हैं। उनकी देशभक्ति से विपक्ष को सीख लेने की जरूरत है। इसके अलावा इस दिन विश्वकर्मा पूजा के साथ आदिवासी समुदाय के करम पर्व के उपलक्ष्य में दार्जिलिंग जिले के सांसद व भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता राजू विष्ट और भाजपा माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी विधायक आनंदमय बर्मन के सहयोग से नक्सलबाड़ी के विभिन्न चाय बागानों के आदिवासी समुदाय के लोगों को आर्थिक सहायता देकर चावल सहित अन्य सामग्रियां प्रदान किए गए। इस मौके पर सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला के महासचिव मनोरंजन मंडल, सचिव दिलीप बारोई , सदस्य पंकज घोष व नक्सलबाडी मंडल के कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






नक्सलबाड़ी:भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया प्रधानमंत्री का 71 वां जन्मदिन, किया खाद्य सामग्री वितरित

error: Content is protected !!