किशनगंज :टेढ़़ागाछ प्रखंड में मोहर्रम को लेकर कर्बला में दिखा प्रशासन का चाक चौबंद व्यवस्था , शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ मुहर्रम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़़ागाछ प्रखंड में.मोहर्रम को लेकर कर्बला में प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था देखने को मिली । टेढ़़ागाछ के धवेली कर्बला में कोवीड-19 संक्रमण व बारिश की वजह से भीड़ भाड़ कम रहा ,टेढ़़ागाछ के प्रखंड विकास पदाधिकारी गनौर पासवान अंचलाधिकारी अजय कुमार चौधरी, थाना अध्यक्ष तरुण कुमार तरुणेंश, संजय कुमार, मोहन तिवारी टेढ़़ागाछ स्थित सभी कर्बला स्थलों का सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे।






कृषि पदाधिकारी उदय शंकर मजिस्ट्रेट अखिलेश कुमार की तैनाती में मोहर्रम का पर्व शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ।मटियारी, धवेली,बैगना, फूलवरिया, बीबीगंज, गम्हरिया आदि जगहों पर प्रशासन के तरफ से मजिस्ट्रेट की तैनाती व पुलिस के जवानों की तैनाती सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की गई थी। सभी चौक चौराहों पर पुलिस बलों की तैनाती थी।मटियारी कर्बला में इस बार कोरोना संक्रमण के खतरा को देखते हुए मेला का आयोजन नहीं किया गया।और न हीं ताजिया जूलूस का आयोजन हुआ।लोग अपने घरों में मोहर्रम पर्व को मनाते दिखे ।और लाकडाउन के नियमों का पालन किया और शांति सदभाव के साथ पावन पर्व को मनाया ।बैगना, धवेली, मटियारी सभी जगहों पर प्रशासन का चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था दिखा।




आज की अन्य खबरें पढ़ें :




[the_ad id="71031"]

किशनगंज :टेढ़़ागाछ प्रखंड में मोहर्रम को लेकर कर्बला में दिखा प्रशासन का चाक चौबंद व्यवस्था , शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ मुहर्रम

error: Content is protected !!