किशनगंज :उत्पाद विभाग ने 216 लीटर शराब किया जप्त,एक गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /अब्दुल करीम

किशनगंज उत्पाद विभाग की टीम को बड़ी सफलता मिली है ।मालूम हो की उत्पाद विभाग ने राम पुर चेकपोस्ट पर जांच के दौरान एक पिकअप वैन से 216 लीटर शराब जप्त करने में सफलता हासिल किया है ।जप्त शराब में 240 बोतल इंपीरियल ब्लू 375 एमएल एवं 336 बोतल मैक डॉवल 375 एमएल के शराब है ।

उत्पाद विभाग द्वारा बताया गया की शराब बंगाल के दालखोला से सुपौल ले जाया जा रहा था ।उत्पाद अधीक्षक सत्तार अंसारी ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर कारवाई की गई है ।वहीं इस मामले में लल्लन कुमार पिता रामजी शाह,त्रिवेणी गंज सुपौल को गिरफ्तार किया है ।उत्पाद विभाग शराब तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज कर अग्रतर कारवाई में जुट गई है






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




किशनगंज :उत्पाद विभाग ने 216 लीटर शराब किया जप्त,एक गिरफ्तार

error: Content is protected !!