बिहार :बांका जिले में कहर बन कर आई बारिश ,वज्रपात में 7 लोगो की मौत, 13 घायल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बांका /संवाददाता

बिहार के बांका जिले में बारिश के दौरान हुई वज्रपात की चपेट में आने से 4 महिला समेत सात लोगों की मौत हो गई ।वही 13 अन्य लोग झुलस कर जख्मी हो गए हैं। बता दें कि जख्मी का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है ।शनिवार दोपहर के बाद हुई वज्रपात कहर बनकर आई । जिले के अलग-अलग प्रखंडों यथा कटोरिया जयपुर अमरपुर बौसी व चांदन में एक के बाद एक सात लोगों की मौत हो गई मालूम हो कटोरिया थाना क्षेत्र के दवे पट्टी गांव निवासी दीप पंडा के पुत्र लालधारी पंडा ,जयपुर थाना क्षेत्र भूषण रावत के पुत्र शैलेश कुमार , चांदन थाना क्षेत्र के जीतन यादव की पत्नी रेखा देवी ,योगेंद्र यादव के पुत्र दीपक कुमार , बंधु कूरावा ओपी क्षेत्र के स्वर्गीय शिवलाल सोरेन की पत्नी लाली मुर्मू की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हो गई।






जबकि अमरपुर थाना क्षेत्र के राजू मांझी की पुत्री राखी कुमारी, काश पुर गांव निवासी लक्ष्मी देवी की मौत हुई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ये सभी लोग खेत में धान रोपने का कार्य कर रहे थे तभी अचानक हुई बारिश के दौरान वज्रपात की चपेट में आ गए और सभी लोगों की मौत हो गई ।


वह इस घटना के बाद खालीपुर, आनंदपुर ओपी के लालपुर ,जयपुर के केरवार, लूरी तांड, जमनी एवं शेखपुरा टांड गांव के कुल 13 लोग बुरी तरह झुलस कर जख्मी हो गए। घटना के बाद मृतक के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है एवं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है सभी मृतक को केशव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बांका सदर अस्पताल भेज दिया गया है । जिला पदाधिकारी ने बताया सभी मृतक के आश्रितों को आपदा प्रबंधन की ओर से चार -चार लाख रुपए अनुग्रह अनुदान प्रदान किया जाएगा ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




[the_ad id="71031"]

बिहार :बांका जिले में कहर बन कर आई बारिश ,वज्रपात में 7 लोगो की मौत, 13 घायल

error: Content is protected !!