ट्विटर : महेंद्र सिंह धोनी का हटाया गया ब्लू टीक,जानिए क्या है वजह

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

कई घंटे बाद पुनः बहाल किया गया ब्लू टीक ।प्रसंशको ने जाहिर की खुशी

ट्विटर ने क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टीक हटा दिया है ।जिसके बाद उनके प्रशंसकों में नाराजगी देखी जा रही है ।प्राप्त जानकारी के मुताबिक धोनी ने आख़िरी ट्वीट बीती 8 जनवरी को किया था ।जिसके बाद उन्होंने एक भी ट्वीट नहीं किया है ।जिसकी वजह से यह कारवाई की गई है ।मालूम हो की ट्विटर के नियमो के मुताबिक 6 महीने में एक बार अपने अकाउंट पर सक्रिय होना आवश्यक है ।






बता दे की इसी तरह के मामले में उप-राष्ट्रपति वैंकेया नायडु का ब्लू टिक हट गया था जो कि ट्विटर के लिए विवाद का विषय बना था साथ ही संघ प्रमुख श्री मोहन भागवत एवं अन्य नेताओं का भी ब्लू टीक हटाया गया था ।


इस मामले में ट्विटर के प्रवक्ता ने बताया था कि “एम वेंकैया नायडू का निजी ट्विटर हैंडल जुलाई 2020 से निष्क्रिय था जिसकी वजह से ब्लू टिक अपने आप हट गया था. ट्विटर की यह नीति है कि अगर कोई अकाउंट काफ़ी समय तक सक्रिय ना रहे, तो कंपनी उस हैंडल से ब्लू टिक हटा देती है.”

हालांकि, ट्विटर ने महेंद्र सिंह धोनी के अकाउंट से ब्लू टिक हटाने को लेकर अब तक स्थिति स्पष्ट नहीं की है.लेकिन ब्लू ठीक बहाल करने की मांग उनके प्रशंसक तेजी से कर रहे है। ट्विटर इस मामले पर क्या बयान जारी करता है सभी की नजर इस पर बनी हुई हैं ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




ट्विटर : महेंद्र सिंह धोनी का हटाया गया ब्लू टीक,जानिए क्या है वजह

error: Content is protected !!