रविवार को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में श्रीराम कर्मभूमि न्यास द्वारा भगवान परशुराम जन्मोत्सव समापन के पावन अवसर पर आयोजित ‘सनातन महाकुंभ’ में शामिल हुए बिहार भाजपा नेता अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ।इस मौके पर उन्होंने कहा कि पूज्य संत-महात्माओं के सानिध्य और उनके आशीर्वचनों से अपार आध्यात्मिक ऊर्जा और सनातन चेतना का अनुभव हुआ।

यह आयोजन केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि हमारी सनातन संस्कृति, वेद, मर्यादा और राष्ट्रधर्म के उत्थान का प्रेरक संगम है। डॉ जायसवाल ने कहा कि ऐसे आयोजनों से हमारी आस्था और अधिक सुदृढ़ होती है तथा आने वाली पीढ़ी को धर्म, परंपरा और संस्कृति से जुड़ने की प्रेरणा मिलती है।

इस भव्य और सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण आयोजन हेतु पूर्व केंद्रीय मंत्री सह पूर्व सांसद आदरणीय श्री अश्विनी चौबे एवं उनकी संस्था के सभी सदस्यों को हार्दिक आभार एवं धन्यवाद देता हूँ।