किशनगंज/प्रतिनिधि
आरपीएफ की टीम ने किशनगंज रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय के पास दो युवकों को चोरी की मोबाइल के साथ हिरासत में लिया है।आरपीएफ की अवर निरीक्षक प्रीति कुमारी व आरपीएफ कर्मी के.डेका के साथ सीआईबी एनजेपी के साथ रेलवे स्टेशन पर अभियान चला रही थी।
अभियान में टीम ने देखा की दो व्यक्ति संदिग्ध तरीके से शेड पोल नंबर 18-19 के पास बेंच पर बैठे थे। कर्मियों को देखकर वे घबरा गए और भागने की कोशिश की।
किसी तरह दोनों को पकड़ लिया गया। दोनों युवकों के पास से तीन मोबाइल फोन बरामद किया गया। टीम दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है।पकड़ा गया आरोपी मोहम्मद सूफियान फुलबरिया बेगूसराय और मो. सरफराज फुलबरिया-3, डब्ल्यू/नंबर 5, पी.एस. फुलबरिया, जिला. बेगूसराय का रहने वाला है।
Post Views: 501