कटिहार : युवक का अपहरण जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कटिहार/ रितेश रंजन

फल कारोबारी सोनू का अपहरण ,अहले सुबह पिक अप वेन से आये थे अपराधी ,पुलिस जांच में जुटी ,कटिहार के गेड़ाबाड़ी बाजार की घटना

कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र के गेड़ाबाड़ी बाजार से फल कारोबारी एवं थोक विक्रेता सोनू कुमार का बीती रात अपहरण कर लिया गया ,अपराधी पिक अप वेन से आये थे और दुकान में सोए फल कारोबारी को उठाकर चलते बने ।

घटना के बाद गेड़ाबाड़ी बाजार में सनसनी फैल गयी ,अपहृत सोनू के परिजन कोढ़ा थाना में अपहरण का मामला दर्ज करवाया है ,वही अपहृत सोनू के मकान मालिक की माने तो सोनू की किसी से कोई रंजिश नही थी और वो काफी मृदुभासि था फिलहाल घटना के बाद पुलिस मौके पे पहुच घटना की जांच कर रही है और अपराधियों के सुराग जुटाने में लगी है ।

जांच में जुटी पुलिस ।

पुलिस घटना की जानकारी के लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है जिसमे ये तस्वीर स्पष्ठ है कि पिक अप वेन से अपराधी आये और फल कारोबारी सोनू को उठाकर चलते बने ,हालांकि अपहरण कर्ताओं की और से कोई फिरौती की रकम की मांग अभी तक नही की गई है और कही ये व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा की रंजिश तो नहीं इस बिंदु पर भी पुलिस जांच कर रही है पुलिस जल्द ही पूरे घटनाक्रम के खुलासे की बात कर रही है वही इलाके के व्यवसाई खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे है और दहशत में है ।

एसडीपीओ अमरकांत झा

एसडीपीओ अमरकांत झा मौके पर पहुंच कर जांच में जुटे हुए है ।उनका कहना है कि प्रथम दृष्टया अपहरण की घटना प्रतीत हो रही है और जल्द ही अपराधियों के चंगुल से सोनू को मुक्त करवा लिया जाएगा ।

कटिहार : युवक का अपहरण जांच में जुटी पुलिस

error: Content is protected !!