किशनगंज/पोठिया /इरफान
पोठिय प्रखंड अन्तर्गत में पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के परलाबाड़ी पंचायत स्थित सिंघीमारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बुधवार के रात को असमाजिक तत्वों द्वारा विधालय के चपाकल को क्षतिग्रस्त कर दिया है।प्रधानध्यपक ने मौके पर बताया की लोकडॉउन के पहले भी एक पीएचडी के चापाकल को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर फेंक दिया गया था। प्रवाशी मजदूरों को क्वारन्टीन कराये जाने के क्रम में नए चापाकल लगाए गए।जिसे असमाजिक तत्वों द्वारा बुधवार के रात को तोरकर फेंक दिया गया है।

इस प्रकार विधालय के परिसम्पत्ति को नुकसान पहुँचाये जाने से प्रधान अध्यापक परेशान है। जानकारी के मुताबिक प्रखंड के सिंघीमारी उत्क्रमित मध्य विधालय के सम्पति को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा जानबूझकर नुकसानी कर रहे हैं।
प्रधान अध्यापक सहित स्थानीय लोगों की मिली जानकारी की बुधवार के रात को विधालय में तोरफोर की है। इससे पहले भी विधालय परिसर में पीएचडी योजना के तहत लगाया गया था, हेण्डपम्प को क्षतिग्रस्त कर विधालय परिसर में फेंक दिया गया था। और एक मोटर भी विधालय से चोरी कर ले गया है। उन्होंने बताया कि विधालय समेति की बैठक कर प्रस्ताव लेकर आगे की कारवाई की जयगी।