BiharNews :बांका में युवक की मौत से नाराज़ लोगो ने जम कर किया हंगामा ,अधिकारियों के आश्वासन के बाद मामला हुआ शांत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बांका /संवादाता

बिहार के बांका जिले में कथित रूप से पुलिस पिटाई से युवक की मौत के बाद नाराज लोगो ने जम कर हंगामा किया है ।प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले के रजौन थाना में युवक की कथित रूप से पिटाई से मौत हो गई जिसके बाद नाराज़ परिजनों एवं ग्रामीणों ने शव को थाना परिसर में रखकर जम कर हंगामा किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की ।मृतक के परिजनों को का कहना था कि इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर दोषी पुलिस के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए और मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा भी दिलाई जाए। परिजनों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पिछले 7 जुलाई को कहलगांव थाना पुलिस रजौन पुलिस की मदद से उसके घर रजौन थाना से सटे चकसपिया पहुंची, और मनोज दास के पुत्र 26 वर्षीय विनोद दास को उठाकर रजौन थाना ले आई और यहां रजौन व कहलगांव पुलिस मिलकर इसकी जबरदस्त पिटाई की इसके बाद अपने साथ कहलगांव लेकर चली गई।






मृतक के पिता मनोज दास ने बताया कि कहलगांव में हुई एक चोरी के मामले में पुलिस उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। मृतक के पिता ने कहा की पुलिस ने 5 दिनों तक उसे हिरासत में रख कर पिटा और जब कोई आरोप सिद्ध नहीं हुआ तो उसे छोड़ दिया गया ।मृतक के पिता ने बताया की उसका अमरपुर के बीके तिवारी नामक एक चिकित्सक के यहा उसका इलाज चला लेकिन स्थिति अत्यंत गंभीर होने के बाद उसे मायागंज अस्पताल लेकर परिजन चले गए जहां इलाज के दौरान 20 जुलाई को उसकी मौत हो गई। परिजनों का कहना था कि पुलिस ने अत्यंत बर्बरता पूर्वक बंदूक के कुंदे एवं अन्य हथियार से उसकी पिटाई किए जाने से उसके गुर्दा सहित अन्य कई जगहों पर गंभीर चोटें आई।वही मौके पर बाँका एसडीएम व एसडीपीओ ने थाना पहुँचकर समझाकर कर लोगो को शांत करवाया है।अधिकारियों द्वार दोषी पुलिस कर्मियों पर कारवाई किए जाने का भरोसा दिए जाने के बाद ग्रामीणों द्वारा जाम हटाया गया ।इस दौरान घंटो तक हंगामे की वजह से यातायात प्रभावित रहा ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




BiharNews :बांका में युवक की मौत से नाराज़ लोगो ने जम कर किया हंगामा ,अधिकारियों के आश्वासन के बाद मामला हुआ शांत