2 लाख 29 हजार राशि का ठोका जुर्माना,परिवहन विभाग ने बेडमिसाली से लदे जप्त वाहनों को थाने के सुपुर्द किया।
किशनगंज/रणविजय
शुक्रवार की अहले सुबह अररिया-सिलीगुड़ी नेशनल हाइवे 327 ई मार्ग पर पौआखाली थानाक्षेत्र के एलआरपी चौक में परिवहन विभाग की टीम ने ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध मुहीम चलाते हुए दो ओवरलोड डम्फरों को जप्त करने की कार्रवाई की है।दोनों ही डम्फरों में छमता भार से कई गुना अधिक भार में बेडमिसाली लदा पाया गया है।परिवहन विभाग ने दोनों ही ओवरलोड डम्फरों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए भारी भड़कम जुर्माना ठोका है। मामले में पौआखाली थानाध्यक्ष इक़बाल अहमद खां से प्राप्त जानकारी के अनुसार परिवहन विभाग ने दोनों ही ओवरलोड डम्फरों पर कुल 2 लाख 29 हजार रूपये का जुर्माना लगाया है।मतलब कि प्रति डंफर 1 लाख 14 हजार 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।थानाध्यक्ष के मुताबिक जुर्माने की राशि का भुगतान किए जाने के पश्चात ही उक्त दोनों जप्त ओवरलोड डम्फरों को थाने से रिलीज कर दिया जाएगा।
फ़िलहाल दोनों ही जप्त वाहन पौआखाली थाना परिसर में पुलिस की अभिरक्षा में सुरक्षित है। उधर परिवहन विभाग के द्वारा एक अरसे बाद पौआखाली में ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध की गई कार्रवाई से वाहन चालकों में जहाँ हड़कम्प है वहीं स्थानीय लोग इस तरह की कार्रवाई का स्वागत करते हुए उम्मीद जतायी है कि ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई से पौआखाली टू डे-मार्केट सड़क में ओवरलोड वाहनों का परिचालन कम होगा साथ ही सड़क पर दवाब कम होने से सड़क को नुकसान भी कम होगा।ज्ञात हो कि पौआखाली टू डे-मार्केट सड़क में इनदिनों धड़ल्ले से ओवरलोड वाहनों का परिचालन जारी रहने से उक्त सड़क का नुकसान तो हो ही रहा है साथ ही राहगीरों को भी काफी दिक्कतें हो रही है।
आज की अन्य खबरें पढ़े :