• विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा- रेमडेसिविर इंजेक्शन का मरीजों पर बहुत कम या कोई प्रभाव नहीं पड़ा
• रेमडेसिविर की खरीदारी अस्पतालों को करनी होगी
• अस्पताल को स्पेशल ड्रग कमिटी विशेष (एसडीसी) गठित करना होगा
छपरा /प्रतिनिधि
वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण काल में रेमडिसिविर इंजेक्शन की डिमांड बढ़ गयी थी। रेमडेसिविर इंजेक्शन के इस्तेमाल को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने नया गाइडलाइन जारी किया है। कोरोना के इलाज के लिए रेमडेसिविर के तर्कसंगत इस्तेमाल के लिए गाइड लाइन जारी किया गया है। डीजीएचएस की अध्यक्षता में जॉइंट मानिटरिंग ग्रुप ने इस एडवाइजरी को जारी किया है। द ‘एडप्टिव कोविड – 19 ट्रीटमेंट [जीएम1] ट्रायल’ में पाया गया कि मध्यम से गंभीर मामलों में रेमडेसिविर उपयोगी है, अगर कोविड-19 के मामलों में ऑक्सीजन लेवल 94% कमरे की हवा में अगर ये बीमारी के 7 से 10 दिनों के भीतर प्रशासित किया जाता है। रेमडेसिविर ने रैंडमाइजेशन से रिकवरी (प्लेसीबो के साथ 10 दिन, बनाम 15 दिन) तक का औसत समय कम कर दिया और हो सकता है कि अस्पताल से छुट्टी तक का समय कम हो गया हो, लेकिन मृत्यु दर का लाभ नहीं दिखा| डब्लयूएचओ द्वारा मार्च 2020 से 30 देशों में आयोजित ‘सॉलिडैरिटी ट्रायल’ 405 अस्पताल में 11330 वयस्कों पर हुआ; 2750 को रेमडेसिविर दिया गया| ‘डब्ल्यूएचओ सॉलिडेरिटी ट्रायल’ के अंतरिम नतीजे दिसंबर 2020 को प्रकाशित हुए और पता चला कि रेमेडिसविर का कोविड-19 के साथ अस्पताल में भर्ती मरीजों पर बहुत कम या कोई प्रभाव नहीं पड़ा।
हल्के लक्षण वाले मरीजों को नहीं देना रेमडेसिविर:
जारी गाइड लाइन में कहा गया है कि रेमडेसिविर का उपयोग केवल चुनिंदा मध्यम या गंभीर अस्पताल में भर्ती कोविड 19 रोगियों में पूरक ऑक्सीजन पर किया जाना है क्योंकि यह केवल सीमित वैज्ञानिक साक्ष्य के आधार पर इमरजेंसी यूज़ ऑथराइजेशन के तहत अनुमोदित एक आरक्षित दवा है। हल्के कोविड-19 रोगियों में इसको नहीं दिया जाता है जो होम केयर/कोविड केयर सेंटर में हैं।
अत्यधिक सावधानी बरतने की सलाह:
गाइड लाइन में डाक्टरों को सलाह दी गयी है कि वे इसके दुरुपयोग को रोकने के लिए इस रिजर्व, एक्सपेरिमेंटल और इमरजेंसी यूज़ ऑथराइजेशन दवा रेमडेसिविर का उपयोग करने में अत्यधिक सावधानी बरतें क्योंकि यह केवल एक एक्सपेरिमेंटल दवा है कोविड में, जिसमें नुकसान की संभावना है। इसके अलावा, रेमडेसिविर के दुरुपयोग को रोकने के लिए अतिरिक्त सिफारिश की गई है। रेमडेसिविर को मरीज की देखभाल में सीधे शामिल वरिष्ठ फैकल्टी मेंबर/विशेषज्ञों द्वारा ही सलाह दी जानी चाहिए।
स्पेशल ड्रग कमिटी होगी गठित :
रेमडेसिविर के लिए प्रिस्क्रिप्शन लिखा होना चाहिए और संबंधित डॉक्टर का नाम, हस्ताक्षर और मुहर होनी चाहिए। हर अस्पताल को स्पेशल ड्रग कमिटी विशेष (एसडीसी) गठित करना होगा जो कि रेमडेसिविर के उपयोग की समय-समय पर समीक्षा करेगा। वहीं इस स्पेशल ड्रग कमिटी विशेष (एसडीसी) के सदस्य के रूप में फार्माकोलॉजी प्रोफेसर या फैकल्टी जहां कहीं भी उपलब्ध हो। ड्रग कमिटी विशेष (एसडीसी) को समय-समय पर अपने निष्कर्षों को चिकित्सकों के साथ साझा करना चाहिए| रेमडेसिविर के तर्कसंगत और विवेकपूर्ण उपयोग सुनिश्चित करेंगे। रेमडेसिविर केवल अस्पतालों द्वारा खरीदा और उपलब्ध कराया जाना चाहिए, रोगी के अटेंडेंट या रिश्तेदारों को रिटेल मार्केट से रेमडेसिविर खरीदने के लिए नहीं कहा जाना चाहिए।
आज की अन्य खबरें पढ़े :
- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर “स्वस्थ मतदाता, सशक्त लोकतंत्र” थीम पर सामूहिक योग सत्र का भव्य आयोजनबिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनजर स्वीप कोषांग के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान को सशक्त बनाने हेतु शनिवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन, किशनगंज द्वारा खेल भवन, किशनगंज … Read more
- दोहरे हत्याकांड में चार आरोपियों को सुनाई गई उम्र कैद की सजाकिशनगंज/प्रतिनिधि जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम सुरेश कुमार सिंह की अदालत ने शनिवार को दोहरे हत्याकांड के एक मामले में महत्वपूर्ण फैसला सुनाया।जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम सुरेश कुमार सिंह की … Read more
- किशनगंज जिले में बनाए गए 220 आश्रय स्थल -डीएमसंवाददाता/ किशनगंज सीमांचल में मानसून प्रवेश कर चुका है ।जिसके बाद बीते दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। बारिश की वजह से किसानों के चेहरे पर जहां मुस्कान देखी जा रही … Read more
- दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता को घर से निकाला,मामला दर्जसंवाददाता/किशनगंज दहेज की मांग कर विवाहिता को घर से निकाल देने मामले में महिला थाने में जीरो एफआईआर दर्ज किया गया है। एफआईआर की कॉपी अग्रतर कार्रवाई के लिए पूर्णियां पुलिस को भेजा … Read more
- मामूली कहासुनी में युवक पर जानलेवा हमला,जांच में जुटी पुलिसराज कुमार/पहाड़कट्टा /किशनगंज छत्तरगाच्छ फूलबाड़ी में मामूली कहासुनी के बाद रफ़ीक आलम पिता शोकत अली व उनके छोटे भाई नूर आलम ने ज़फर रब्बानी नामक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले … Read more
- हत्या मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन, मृतक का साला गिरफ्तार,थाना अध्यक्ष निलंबितजांच में देरी करने पर नपे थाना अध्यक्ष किशनगंज/प्रतिनिधि बीबीगंज थाना क्षेत्र में पति की हत्या को पत्नी व मृतक के रिश्ते में लगने वाले साला ने घटना की आत्महत्या का रूप देने … Read more
- बिहार आइडिया फेस्टिवल 2025 के लिए जिले स्तर पर नोडल केंद्र घोषित, नवाचार को मिलेगा स्थानीय प्रोत्साहनकिशनगंज : बिहार सरकार द्वारा घोषित बिहार आइडिया फेस्टिवल 2025 की तैयारियों के तहत पटना में आयोजित राज्य स्तरीय इनक्यूबेशन लीडरशिप मीट में प्रोफेसर देवा नंद पटेल, (फैकल्टी इंचार्ज, स्टार्टअप सेल) एवं मो॰ … Read more
- टेढ़ागाछ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: रामपुर पुल के पास शराब के साथ आरोपी धराया।विजय कुमार साह/टेढ़ागाछ टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र में शनिवार को पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को भारी मात्रा में देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। यह सफलता … Read more
- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मध्य विद्यालय लोहागाड़ा, बहादुरगंज में योगाभ्यास का हुआ आयोजनबहादुरगंज /प्रतिनिधि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मध्य विद्यालय लोहागाड़ा, बहादुरगंज में शनिवार को एक भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं स्थानीय ग्रामीणों ने … Read more
- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मारवाड़ी कॉलेज, किशनगंज के एन एस एस ईकाई द्वारा भव्य योग कार्यक्रम का किया गया आयोजनमारवाड़ी कॉलेज, किशनगंज की एनएसएस इकाई द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भव्य योग सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें प्राचार्य प्रो. (डॉ.) संजीव कुमार, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) गुलरेज़ रोशन रहमान, … Read more
- किशनगंज:सैनिक स्कूल सरस्वती विद्या मंदिर में मनाया गया योग दिवसकिशनगंज /प्रतिनिधि 11 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सैनिक स्कूल सरस्वती विद्या मंदिर मोतीबाग के भव्यांगन में योगदिवस पारंपरिक हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध कारिणी … Read more
- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय सुहागी में शिविर का हुआ आयोजनअंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय सुहागी के प्रांगण में बच्चों के लिए योग शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में भारत स्काउट गाइड से प्रशिक्षक के रूप में आए … Read more
- प्रधानमंत्री ने 5,900 करोड़ रूपये से अधिक की आवास, शहरी विकास, जल शक्ति, विद्युत और रेल से जुड़ी 28 विकास परियोजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास कियासीवान जिला के पचरुखी प्रखण्ड के जसौली खर्ग में प्रधानमंत्री द्वारा 5,900 करोड़ रूपये से अधिक की आवास, शहरी विकास, जल शक्ति, विद्युत और रेल से जुड़ी 28 विकास परियोजनाओं के उद्घाटन एवं … Read more
- नगर में कही नहीं रहेगी जलजमाव की समस्या : चेयरमैनसंवाददाता/ किशनगंज बरसात का मौसम शुरू हो गया ऐसे में नगर वासियों को किसी तरह की कोई कठिनाई नहीं हो उसे लेकर नगर परिषद के द्वारा तैयारी पूरी की जा चुकी है।।नगर परिषद … Read more
- जिला पदाधिकारी ने सुनी आमजनों की समस्या,निदान का दिया भरोसासंवाददाता/ किशनगंज जिलाधिकारी विशाल राज के द्वारा प्रत्येक शुक्रवार को प्रातः 10:00 बजे से समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय वेश्म में आमजनों की सभी समस्याओं/ शिकायतों की सुनवाई की जाती है। इसी क्रम में … Read more
- टेढ़ागाछ में पंचायत उपचुनाव: नामांकन के अंतिम दिन 6 अभ्यर्थियों ने भरा पर्चा, 9 जुलाई को मतदानविजय कुमार साह/टेढ़ागाछ टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत तीन पंचायतों में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव को लेकर शुक्रवार को नामांकन की अंतिम तारीख के दिन भी प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच … Read more
- बहु ने ससुर और देवर की नई मिटाई हवस तो गला रेतकर उतरा मौत के घाट,गिरफ्तारबहु ने ससुर के साथ संबंध बनाने से किया इनकार तो उतारा मौत के घाट पोठिया में मां-बेटी की हत्या की घटना का पुलिस ने किया उद्भेदन किशनगंज/प्रतिनिधि पोठिया थाना क्षेत्र के तैयबपुर … Read more
- किशनगंज:सर्पदंश से चार वर्षीय मासूम की मौत, गांव में मातम पसरादिघलबैंक/किशनगंज/मो अजमल दिघलबैंक प्रखंड के तलवारबंधा गांव में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां सर्पदंश से चार वर्षीय मासूम की मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव में शोक की … Read more
- टेढ़ागाछ में उपचुनाव हेतु नामांकन प्रक्रिया शुरू,मुखिया पद के लिए दो उम्मीदवारों ने नामांकन किया दाखिलकिशनगंज /विजय कुमार साह टेढागाछ प्रखंड के तीन पंचायत में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया करी सुरक्षा शांतिपूर्ण माहौल मे जारी है ।अब तक कई प्रत्याशियों ने अलग-अलग … Read more
- किशनगंज: 18 वर्षीय लड़की ने की आत्महत्या,जांच में जुटी पुलिसकिशनगंज/ प्रतिनिधि सदर थाना क्षेत्र में एक 18 वर्षीय युवती के आत्महत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है ।मालूम हो कि फुलबारी गांव में बुधवार की शाम एक 18 वर्षीय लड़की … Read more
- उत्पाद विभाग की कारवाई में तीन पियक्कड़ गिरफ्तारकिशनगंज / प्रतिनिधि शराब पीने और बेचने वाले लगातार जेल भेजे जा रहे है।उसके बावजूद भी लोगों में भय नहीं दिख रहा है। मालूम हो कि उत्पाद विभाग की टीम ने बुधवार की … Read more