कब से कब तक रहेगा और कहां-कहां दिखेगा, जानें क्या करें और क्या न करें
प्रदीप श्रीवास्तव
शास्त्रों के मुताबिक चंद्र ग्रहण के दौरान कुछ खास बातों का ख्याल रखना बेहद जरूरी है, ताकि इसके बुरे असर से बच सकें. भारत में आज का चंद्र ग्रहण उपछाया ग्रहण के रूप में दिखेगा
चंद्र ग्रहण के दौरान न करें शुभ काम
इस दौरान गर्भवती महिलाएं रहें सावधान साल 2021 का पहला चंद्र ग्रहण (Lunar Eclipse) आज (26 मई 2021, बुधवार) को लगने जा रहा है. इसी दिन वैशाख पूर्णिमा भी है। आज लगने वाला यह ग्रहण पूर्ण चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) होगा. हालांकि यह उपछाया चंद्र ग्रहण है, लिहाजा इसका सूतक काल मान्य नहीं होगा। ज्योतिष के मुताबिक सिर्फ उन्हीं ग्रहणों का धार्मिक महत्व होता है, जिन्हें खुली आंखों से देखा जा सके। उपछाया चंद्र ग्रहण को देखने के लिए खास सोलर फिल्टर वाले चश्मों की जरूरत होती है। इस ग्रहण में चंद्रमा मटमैला दिखाई देगा।
कब और कहां दिखेगा चंद्र ग्रहण
ज्योतिर्विद मदन गुप्ता सपाटू के मुताबिक 2021 का प्रथम खग्रास चंद्र ग्रहण 26 मई, बुधवार को पूर्वोत्तर भारत में बहुत कम समय दिखाई देगा। बंगाल, अरुणाचल, नागालैंड, असम, त्रिपुरा, मेघालय में बहुत कम समय के लिए दिखाई देगा। वहीं भारत के बाकी हिस्से में यह ग्रहण दिखाई नहीं देगा। भारत के अलावा यह ग्रहण, जापान, इंडोनेशिया, बांग्लादेश, सिंगापुर, बर्मा आस्ट्रे्लिया, दक्षिणी अमरीका, प्रशांत और हिन्द महासागर में भी दिखेगा। यह चंद्र ग्रहण दोपहर में करीब सवा तीन बजे शुरू होगा और शाम को 7 बजकर 19 मिनट तक रहेगा। पूरब में 26 मई की शाम को आसमान पर पूर्ण चंद्र ग्रहण के ठीक बाद एक दुर्लभ विशाल और सुर्ख चंद्रमा (सुपर ब्लड मून) नजर आएगा।
ग्रहण आरंभ- 15: 15
खग्रास आरंभ-16:40
ग्रहण मध्य- 16:49
ग्रहण समाप्त-16:58
खग्रास समाप्त-18:23
क्या करें, क्या न करें
ज्योतिष के मुताबिक ग्रहण को शुभ नहीं माना जाता है, लिहाजा इस दिन कई कामों को वर्जित किया गया है। साथ ही ग्रहण के नकारात्मक असर से बचने के लिए कुछ काम करने की सलाह भी दी गई है. ग्रहण के दौरान शुभ कामों के अलावा कई अन्य कामों को भी वर्जित किया गया है. साथ ही ग्रहण के अशुभ प्रभावों से बचने के लिए दान-पुण्य करने के लिए भी कहा गया है. जानते हैं ग्रहण के समय क्या करना चाहिए और क्या नहीं।
- ग्रहण काल में गर्भवती स्त्रियों को बाहर नहीं निकलना चाहिए. हो सके तो इस दौरान उन्हें अपने पास एक नारियल रखना चाहिए।
- वास्तविक ग्रहण के समय किसी भी तरह का शुभ काम नहीं करना चाहिए।
- चंद्र ग्रहण के समय ना तो भगवान की मूर्ति छूनी चाहिए और ना ही मंदिर के कपाट खुले रखने चाहिए।
- ग्रहण के दौरान भोजन बनाने और खाने दोनों को ही वर्जित बताया गया है. ताकि सेहत पर ग्रहण का बुरा असर न पड़े. हालांकि बच्चे और मरीज इस दौरान खा सकते हैं।
- इसके अलावा पहले से बनाकर रखे हुए भोजन, दूध आदि में भी ग्रहण शुरू होने से पहले ही तुलसी के पत्ते डाल देने चाहिए।
- ग्रहण के दौरान वाद-विवाद नहीं करना चाहिए. साथ ही पति-पत्नी को इस दौरान संयम रखने के लिए भी कहा गया है।
- इस दौरान चाकू, कैंची, छुरी जैसी धारदार चीजों का उपयोग नहीं करना चाहिए।
ग्रहण के दौरान स्नान करना, कंघी करने से भी बचना चाहिए।
आज की अन्य खबरें पढ़े :
- नेपाली हाथियों ने गांव में किया प्रवेश, दहशत में ग्रामीणप्रतिनिधि/किशनगंज भारत नेपाल सीमा से सटे दिघलबैंक प्रखंड में नेपाली हाथियों का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है ।हाथियों का झुंड किसानों के लिए मुसीबत बन चुका है ।गौरतलब … Read more
- उत्पाद विभाग ने 406 लीटर शराब किया बरामद, दो तस्कर गिरफ्तारमधेपुरा ले जाया जा रहा था शराब प्रतिनिधि/किशनगंज किशनगंज उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कारवाई करते हुए, कदमरसुल के पास किशनगंज-बहादुरगंज पथ पर 406 लीटर विदेशी शराब के साथ मधेपुरा … Read more
- किशनगंज:पूर्व मुखिया कसीब लाल साह का निधन, क्षेत्र में शोक की लहरकिशनगंज /विजय कुमार साह टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत हवाकोल पंचायत के वर्तमान मुखिया विशेश्वर प्रसाद साह के पिताजी एवं धवेली पंचायत के पूर्व मुखिया कसीब लाल साह अब इस दुनिया में नहीं … Read more
- सुहिया गांव में कटावरोधी कार्य का प्रखंड प्रमुख ने किया निरीक्षण, जताई नाराजगीटेढ़ागाछ/विजय कुमार साह टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के चिल्हनिया पंचायत स्थित सुहिया गांव के निकट रेतुआ नदी पर चल रहे कटावरोधी कार्य का शुक्रवार को प्रखंड प्रमुख उजाला परवीन ने निरीक्षण किया। … Read more
- असदुद्दीन ओवैसी का सीमांचल दौरा: बहादुरगंज में वक्फ कानून के खिलाफ भरेंगे हुंकारसीमांचल से विधान सभा चुनाव का असदुद्दीन ओवैसी करेंगे शंखनाद संवाददाता/किशनगंज एआईएमआईएम पार्टी सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को किशनगंज पहुंचे जहा पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने … Read more
- लोजपा (आर)जिला अध्यक्ष हबीबुर रहमान ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को सौंपा मांग पत्र,कोचाधामन में NIFTEM संस्थान खोलने की मांगकिशनगंज लोजपा रामविलास पार्टी के किशनगंज जिला अध्यक्ष हबीबुर रहमान ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को मांगपत्र सौंप कर किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड में राष्ट्रीय खाथ प्रोद्योगिकी, उद्यमिता एवं प्रबंधन … Read more
- नदी में डूबने से अबोध भाई बहन की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहरामकिशनगंज /प्रतिनिधि किशनगंज में दर्दनाक हादसा हुआ है ,जहा महानंदा नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई ।घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ पड़ी … Read more
- केंद्र सरकार को जनगणना करवाने पर राहुल गांधी ने किया मजबूर : सांसदकिशनगंज /प्रतिनिधि केंद्र सरकार द्वारा आगामी जनगणना में जातीय गणना को शामिल किए जाने के फैसले के बाद श्रेय लेने की होड़ मच गई है। कांग्रेस ,राजद समेत तमाम दलों के … Read more
- किशनगंज :बाइक और ट्रैक्टर में हुई टक्कर,महिला की मौतकिशनगंज में तेज रफ्तार बाइक और ट्रैक्टर के बीच हुए भीषण टक्कर में एक महिला की जान चली गई है। घटना से परिजनो में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। घटना गुरुवार … Read more
- आज का पंचांग:शुक्रवार, मई 2, 2025 का विस्तृत पंचांगतिथि पंचमी – 09:17:53 बजे तकनक्षत्र आर्द्रा – 13:05:21 बजे तक करण बालव – 09:17:53 बजे तक, कौलव – 20:30:25 तक पक्ष :शुक्ल योग धृति -: 27:19:32 तक वार :शुक्रवार सूर्य … Read more
- पुलिस ने 500.370 लीटर अंग्रेजी शराब,किया बरामद, एक तस्कर गिरफ्तारकोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम कोचाधामन थाना क्षेत्र के मस्तान चौक से पुलिस ने एक पिकअप वैन से 500.370 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है। पुलिस ने मामले में संलिप्त एक तस्कर … Read more