कब से कब तक रहेगा और कहां-कहां दिखेगा, जानें क्या करें और क्या न करें
प्रदीप श्रीवास्तव
शास्त्रों के मुताबिक चंद्र ग्रहण के दौरान कुछ खास बातों का ख्याल रखना बेहद जरूरी है, ताकि इसके बुरे असर से बच सकें. भारत में आज का चंद्र ग्रहण उपछाया ग्रहण के रूप में दिखेगा
चंद्र ग्रहण के दौरान न करें शुभ काम
इस दौरान गर्भवती महिलाएं रहें सावधान साल 2021 का पहला चंद्र ग्रहण (Lunar Eclipse) आज (26 मई 2021, बुधवार) को लगने जा रहा है. इसी दिन वैशाख पूर्णिमा भी है। आज लगने वाला यह ग्रहण पूर्ण चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) होगा. हालांकि यह उपछाया चंद्र ग्रहण है, लिहाजा इसका सूतक काल मान्य नहीं होगा। ज्योतिष के मुताबिक सिर्फ उन्हीं ग्रहणों का धार्मिक महत्व होता है, जिन्हें खुली आंखों से देखा जा सके। उपछाया चंद्र ग्रहण को देखने के लिए खास सोलर फिल्टर वाले चश्मों की जरूरत होती है। इस ग्रहण में चंद्रमा मटमैला दिखाई देगा।
कब और कहां दिखेगा चंद्र ग्रहण
ज्योतिर्विद मदन गुप्ता सपाटू के मुताबिक 2021 का प्रथम खग्रास चंद्र ग्रहण 26 मई, बुधवार को पूर्वोत्तर भारत में बहुत कम समय दिखाई देगा। बंगाल, अरुणाचल, नागालैंड, असम, त्रिपुरा, मेघालय में बहुत कम समय के लिए दिखाई देगा। वहीं भारत के बाकी हिस्से में यह ग्रहण दिखाई नहीं देगा। भारत के अलावा यह ग्रहण, जापान, इंडोनेशिया, बांग्लादेश, सिंगापुर, बर्मा आस्ट्रे्लिया, दक्षिणी अमरीका, प्रशांत और हिन्द महासागर में भी दिखेगा। यह चंद्र ग्रहण दोपहर में करीब सवा तीन बजे शुरू होगा और शाम को 7 बजकर 19 मिनट तक रहेगा। पूरब में 26 मई की शाम को आसमान पर पूर्ण चंद्र ग्रहण के ठीक बाद एक दुर्लभ विशाल और सुर्ख चंद्रमा (सुपर ब्लड मून) नजर आएगा।
ग्रहण आरंभ- 15: 15
खग्रास आरंभ-16:40
ग्रहण मध्य- 16:49
ग्रहण समाप्त-16:58
खग्रास समाप्त-18:23
क्या करें, क्या न करें
ज्योतिष के मुताबिक ग्रहण को शुभ नहीं माना जाता है, लिहाजा इस दिन कई कामों को वर्जित किया गया है। साथ ही ग्रहण के नकारात्मक असर से बचने के लिए कुछ काम करने की सलाह भी दी गई है. ग्रहण के दौरान शुभ कामों के अलावा कई अन्य कामों को भी वर्जित किया गया है. साथ ही ग्रहण के अशुभ प्रभावों से बचने के लिए दान-पुण्य करने के लिए भी कहा गया है. जानते हैं ग्रहण के समय क्या करना चाहिए और क्या नहीं।
- ग्रहण काल में गर्भवती स्त्रियों को बाहर नहीं निकलना चाहिए. हो सके तो इस दौरान उन्हें अपने पास एक नारियल रखना चाहिए।
- वास्तविक ग्रहण के समय किसी भी तरह का शुभ काम नहीं करना चाहिए।
- चंद्र ग्रहण के समय ना तो भगवान की मूर्ति छूनी चाहिए और ना ही मंदिर के कपाट खुले रखने चाहिए।
- ग्रहण के दौरान भोजन बनाने और खाने दोनों को ही वर्जित बताया गया है. ताकि सेहत पर ग्रहण का बुरा असर न पड़े. हालांकि बच्चे और मरीज इस दौरान खा सकते हैं।
- इसके अलावा पहले से बनाकर रखे हुए भोजन, दूध आदि में भी ग्रहण शुरू होने से पहले ही तुलसी के पत्ते डाल देने चाहिए।
- ग्रहण के दौरान वाद-विवाद नहीं करना चाहिए. साथ ही पति-पत्नी को इस दौरान संयम रखने के लिए भी कहा गया है।
- इस दौरान चाकू, कैंची, छुरी जैसी धारदार चीजों का उपयोग नहीं करना चाहिए।
ग्रहण के दौरान स्नान करना, कंघी करने से भी बचना चाहिए।
आज की अन्य खबरें पढ़े :
- किशनगंज में विपक्षी दलों ने राष्ट्रीय उच्य पथ 27 को घंटों किया जामएनएच 27 पर दिखा बंद का असर पुलिस ने प्रदर्शनकारी नेताओं को हिरासत में लिया जिले के अलग अलग प्रखंड मुख्यालय में भी नेताओ ने किया प्रदर्शन किशनगंज/प्रतिनिधि किशनगंज जिले में … Read more
- किशनगंज:युद्धस्तर पर चल रहा है मतदाता पुनरीक्षण अभियान, वार्ड सदस्य की निगरानी में बीएलओ की सक्रिय भागीदारीटेढ़ागाछ/विजय कुमार साह टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत हाटगाँव पंचायत के वार्ड संख्या 10 में मतदाता पुनरीक्षण अभियान पूरे जोर-शोर से चलाया जा रहा है। वार्ड सदस्य की निगरानी में यह अभियान पारदर्शिता … Read more
- टेढ़ागाछ प्रखंड में पंचायत उपचुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न, 11 जुलाई को आयेंगे नतीजेटेढ़ागाछ/विजय कुमार साह टेढ़ागाछ प्रखंड की दो पंचायतों—बैगना और मटियारी—में बुधवार को पंचायत उपचुनाव शांतिपूर्ण माहौल और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुए। भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप के बावजूद … Read more
- किशनगंज :बहादुरगंज में 14 सूत्री मांगों को लेकर किया प्रदर्शनबहादुरगंज/किशनगंज/निशांत अपनी 14 सूत्री मांगों के समर्थन में आशा कार्यकर्ता एवं फेसिलेटरो के द्वारा बुधवार को एकदिवसीय हड़ताल किया गया। संघ के आह्वान पर बहादुरगंज स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी फेसिलेटर एवं … Read more
- उत्पाद विभाग ने शराब पीने के आरोप में तीन लोगों को किया गिरफ्तारकिशनगंज /प्रतिनिधि उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार व मंगलवार की रात शराब पीने वालों के विरुद्ध रामपुर चेक पोस्ट व विभिन्न चेक पोस्टों में जांच अभियान चलाया। अभियान के दौरान … Read more
- पूर्व विधायक मुजाहिद आलम की अगुआई में सैकड़ों समर्थकों ने सड़क पर उतर कर किया चक्का जामकिशनगंज /प्रतिनिधि महागठबंधन द्वारा आहूत बिहार बंद को लेकर पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम के नेतृत्व में टीम मास्टर मुजाहिद आलम द्वारा जगह-जगह बंद को सफल बनाया गया। टीम मास्टर मुजाहिद … Read more
- बहादुरगंज में राजद विधायक के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने किया सड़क जामनिसार अहमद/बहादुरगंज विधान सभा चुनाव से पूर्व करवाए जा रहे गहन मतदाता पुनरीक्षण को लेकर विपक्षी दलों के नेताओं में आक्रोश व्याप्त है। विपक्षी दल के नेता इसे वोट बंदी कह … Read more
- किशनगंज में मनाया गया अभाविप का 77वां स्थापना दिवस, राष्ट्र पुनर्निर्माण का संकल्पगर्ल्स हाई स्कूल परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) जिला इकाई द्वारा 77वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विभाग संयोजक अमित मंडल ने ध्वजारोहण कर … Read more
- इंडी गठबंधन द्वारा किया गया चक्का जाम,संपूर्ण प्रखंड क्षेत्र में इसका असरकोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण के विरोध में इडी गठबंधन की ओर से चक्का जाम किया गया है इसका असर संपूर्ण प्रखंड क्षेत्र में है। प्रखंड के … Read more
- किशनगंज :दो पक्षों के बीच आपसी विवाद में हुई मारपीट,जांच में जुटी पुलिस किशनगंज /प्रतिनिधि किशनगंज जिले के महीनगांव खाड़ी बस्ती में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट होने का मामला प्रकाश में आया है । इस मामले में दोनों पक्षों ने थाने में … Read more
- बांस-बल्ले के सहारे टेढ़ागाछ में बिजली आपूर्ति, बड़ी दुर्घटना को दे रहा आमंत्रणकिशनगंज /विजय कुमार साह किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत हाटगांव पंचायत के वार्ड संख्या-11 में 11,000 वोल्ट की हाई वोल्टेज बिजली आपूर्ति बांस-बल्ले के सहारे की जा रही है, जो … Read more