देश :प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 10 राज्यो के जिला पदाधिकारियों से की बात ,वैक्सीन की बर्बादी से लेकर कालाबाजारी तक पर ध्यान देने का दिया निर्देश ,कहा स्वरूप बदलने में माहिर है कोरोना

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोनावायरस की चुनौती से निपटने के लिए आज 10 राज्यों के 54 जिला पदाधिकारियों एवं मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान जिला पदाधिकारियों से वर्तमान स्थिति की जानकारी भी ली और ग्रामीण क्षेत्रों में महामारी ना फैले उसपर बल देने की बात कही ।पीएम ने जिला पदाधिकारियों से कहा कि कोरोना ने आपके काम को पहले से कई अधिक चुनौतीपूर्ण बना दिया है।

हमें गांव-गांव जाकर जागरूकता फैलानी है। गांवों को कोरोना से मुक्त रखना है और लंबे समय तक जागरूकता का प्रयास जारी रखना है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा आपके अनुभवों से हमें नीतियां बनाने में मदद मिलती है।टीकाकरण की रणनीति में राज्यों से मिलने वाले सुझावों को शामिल किया जा रहा है। उन्होंने कहा स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से 15 दिन के टीकों की उपलब्धता की जानकारी राज्यों को दी जा रही है।






टीकाकरण के प्रबंधन में आप सबको आसानी होने वाली है। PM मोदी ने कहा जब फील्ड पर मौजूद लोगों से बातचीत होती है, तो ऐसी अभूतपूर्व परिस्थितियों से निपटने में बहुत अधिक मदद मिलती है।बीते कुछ दिनों में ऐसे अनेक सुझाव मिले हैं, अनेक जिलों में परिस्थिति के अनुसार कईं इन्नोवेटिव तरीकों की भी जानकारी आप लोगों से मिली है।पीएम मोदी ने कहा बीते कुछ समय से देश में एक्टिव केस कम होना शुरू हुए हैं।लेकिन आपने इन डेढ़ सालों में ये अनुभव किया है कि जब तक ये संक्रमण माइनर स्केल पर भी मौजूद है, तब तक चुनौती बनी रहती है। 

उन्होंने कहा पिछली महामारियां हों या फिर ये समय, हर महामारी ने हमें एक बात सिखाई है।महामारी से डील करने के हमारे तौर-तरीकों में निरंतर बदलाव, निरंतर innovation बहुत ज़रूरी है।ये वायरस mutation में, स्वरूप बदलने में माहिर है, तो हमारे तरीके और strategies भी dynamic होने चाहिए।

पीएम ने वैक्सीन की बर्बादी ना हो उसके लिए भी ठोस प्रयास करने पर बल दिया है साथ ही गरीबों को सही समय पर राशन मिले एवं कालाबाजारी ना हो पर भी काम करने की बात कही ।पीएम ने कहा जीवन बचाने के साथ-साथ हमारी प्राथमिकता जीवन को आसान बनाए रखने की भी है।गरीबों के लिए मुफ्त राशन की सुविधा हो, दूसरी आवश्यक सप्लाई हो, कालाबाज़ारी पर रोक हो, ये सब इस लड़ाई को जीतने के लिए भी जरूरी हैं, और आगे बढ़ने के लिए भी आवश्यक है।






आज की अन्य खबरें पढ़े

देश :प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 10 राज्यो के जिला पदाधिकारियों से की बात ,वैक्सीन की बर्बादी से लेकर कालाबाजारी तक पर ध्यान देने का दिया निर्देश ,कहा स्वरूप बदलने में माहिर है कोरोना

error: Content is protected !!