किशनगंज:सड़क निर्माण कार्य का विधायक ने किया शिलान्यास

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

मो मुर्तुजा/ठाकुरगंज /किशनगंज

आजादी के बाद से अब तक एक अदद पक्की सड़क के लिए तरस रहें लोगों को आज पक्की सड़क की सौगात मिलने के बाद  ग्रामीणों में ईद जैसी खुशी देखी गई। इस संदर्भ में बताते चलें की प्रखंड मुख्यालय से लगभग 24 किलोमीटर दूर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में बरचोंदी पंचायत के घेघाटोली गांव के लोग अब पक्की सड़क पर चलेंगे ।

मंगलवार को स्थानीय राजद विधायक सऊद असरार ने मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना (अवशेष) अन्तर्गत T 02 ठाकुरगंज खारुदह मार्ग के बरचोंदी जमाल कमाल कब्रिस्तान चौक से घेघाटोली गांव तक जाने वाली सड़क का विधिवत फिता काटकर शिलान्यास समारोह पूर्वक किया वहीं स्थानीय विधायक ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा की उक्त सड़क का वर्षों से स्तिथि काफी दयनीय था ।

यहां के ग्रामीणों को आवा-जाही करने में भारी दिक्कत का सामना करना परता हैं। खास कर बरसात के समय में इसी को देखते हुए आज दो करोड़ अठारह लाख से लगभग 2 किलोमीटर तक उक्त सड़क निर्माण होना हैं उन्होंने यह भी कहा की मेरे विधानसभा क्षेत्र में 76 पुल का निर्माण कार्य चल रहा हैं।सबसे अधिक मेरे विधानसभा क्षेत्र में सड़क व पुल पुलिया का निर्माण कराया गया है।शेष बचें सड़क पुल पुलिया का निर्माण भी जल्द करवाया जाएगा वहीं पुर्व पंचायत समिति सदस्य सहाबुद्दीन,पुर्व मुखिया अबुल कलाम,पुर्व सरंपच मो लाल ने बताया की आज आधा दर्जन गांव वासियों के लिए ईद से कम ख़ुशी नहीं।

क्योंकि उक्त सड़क से हजारों लोगों का आना-जाना होता था बरसात के समय गांव तक कभी एम्बुलेंस नहीं जा पाता था ।अब सड़क निर्माण से हम सभी ग्रामीण किसी बड़े सहर में निवास करने जैसा महसूस करेंगे।वहीं शिलान्यास समारोह में वार्ड सदस्य मो सोहराब,मो हलीम, मास्टर जुनैद आलम,सज्जाद आलम,मुबस्सीर उर्फ छोटे, इफ्तेखार राही, पुर्व मुखिया साबीर आलम,मो अहकर, मक्शूद आलम, विधायक के सोशल मीडिया प्रभारी मो इम्तियाज, मो साकीब,मो अब्बू, शमीम रब्बानी के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों संग गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a comment

किशनगंज:सड़क निर्माण कार्य का विधायक ने किया शिलान्यास

error: Content is protected !!