प्रमंडलीय शिक्षक सम्मान समारोह में शिक्षक मुमताज आलम को किया गया सम्मानित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम

प्रमंडलीय शिक्षक सम्मान समारोह में कठामठा पंचायत के अपग्रेड हाईस्कूल धनपतगंज के शिक्षक मुमताज आलम को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस संदर्भ में अपग्रेड हाईस्कूल धनपतगंज के प्रधानाध्यापक सादिर आलम ने कहा कि शिक्षक मुमताज आलम को द बिहार टीचर्स हिस्ट्री मेकर मेरा मोबाइल मेरी शिक्षा कार्यक्रम के तहत सम्मान मिला है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम एमजीएम के प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया था।

प्रधानाध्यापक सादिर आलम ने बताया कि शिक्षक मुमताज आलम को निर्वाचित शिक्षण में बेहतर कार्य करने के आधार पर जिला शिक्षा पदाधिकारी नासिर हुसैन व अन्य पदाधिकारी के द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया है।शिक्षा विभाग के द्वारा मुमताज आलम को सम्मानित किए जाने से अपग्रेड हाईस्कूल धनपतगंज में खुशी का माहौल है। इसके लिए प्रधानाध्यापक सादिर आलम मु शाह रेजा समेत अन्य शिक्षकों ने उसे बधाई दी है।

[the_ad id="71031"]

प्रमंडलीय शिक्षक सम्मान समारोह में शिक्षक मुमताज आलम को किया गया सम्मानित

error: Content is protected !!