टेढ़ागाछ में एनसीडी स्क्रीनिंग समीक्षा बैठक आयोजित,कार्यों की हुई समीक्षा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

किशनगंज जिले के टेढागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को एनसीडी (गैर संचारी रोग) कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा हेतु एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता एनसीडीओ डॉ. उर्मिला कुमारी एवं एमओआईसी डॉ. प्रमोद कुमार ने की। बैठक में बीएचएम, बीसीएम, बीईई, बीएम एंड ई, बीएमसी, सीएचओ, एएनएम,फैस लेटर आशा कार्यकर्ता एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मियों की उपस्थिति रही।

इस बैठक में एनसीडी कार्यक्रम से संबंधित प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की गई, जिनमें स्क्रीनिंग की प्रगति, एनसीडी पोर्टल का उपयोग, एनसीडी क्लिनिक की गतिविधियाँ एवं विभिन्न स्वास्थ्य संकेतकों की मॉनिटरिंग शामिल रही।

अधिकारियों ने फील्ड में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों को समय पर रिपोर्टिंग एवं डेटा एंट्री पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। साथ ही स्क्रीनिंग की गुणवत्ता एवं कवरेज बढ़ाने पर जोर दिया गया। बैठक में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को एनसीडी कार्यक्रम को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

Leave a comment

टेढ़ागाछ में एनसीडी स्क्रीनिंग समीक्षा बैठक आयोजित,कार्यों की हुई समीक्षा

error: Content is protected !!