किशनगंज:कटावरोधी कार्य में लापरवाही का ग्रामीणों ने लगाया आरोप, कारवाई की मांग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत चिल्हनियाँ पंचायत के वार्ड संख्या 9, सुहिया हाट के पास रेतुआ नदी में जारी कटाव से गांव को बचाने के लिए किए जा रहे कार्यों में ग्रामीणों ने अनियमितता का आरोप लगाया है ।स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि कार्यस्थल पर योजना से संबंधित कोई एस्टीमेट बोर्ड तक नहीं लगाया गया है। यह पारदर्शिता की कमी और नियमों की खुली अवहेलना का प्रमाण है। गांव के खलील अंसारी ने आरोप लगाया कि संवेदक और संबंधित विभाग की मंशा गांव को बचाने की नहीं, बल्कि केवल खेत के कुछ हिस्सों को बचाकर खानापूर्ति करने की है।

ग्रामीणों ने कहा कि आवश्यकता के अनुरूप कार्य नहीं किया जा रहा है और नदी में अगर पानी की बढ़ोतरी होती है तो गांव पूरा नदी में विलीन हो जाएगा।

स्थानीय महिला हसीना बेगम ने आक्रोश जताते हुए कहा कि पूर्व में लगभग 500 मीटर की नापी की गई थी, लेकिन कार्य आधे हिस्से तक ही सीमित रखा गया है। बाकी गांव को बचाने का कोई प्रयास नहीं हो रहा। कार्यस्थल पर ना तो संवेदक नजर आते हैं, और ना ही कोई विभागीय अधिकारी। सारा काम भगवान भरोसे चल रहा है।जबकि पूरे मामले पर जल निस्सरण विभाग के एसडीओ प्रियेश कुमार से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि पहले कटाव का खतरा जहां अधिक है वहां पर कार्य करवाया जा रहा है ।उन्होंने कहा कि जहां भी कटाव की समस्या है वहां कार्य करवाया जाएगा।

Leave a comment

किशनगंज:कटावरोधी कार्य में लापरवाही का ग्रामीणों ने लगाया आरोप, कारवाई की मांग

error: Content is protected !!