टेढ़ागाछ में बाढ़ आपदा से बचाव को लेकर एसडीआरएफ ने दिया प्रशिक्षण, अधिकारियों और कर्मियों ने लिया भाग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित सभाकार भवन में मंगलवार को एकदिवसीय बाढ़ आपदा से बचाव संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण किशनगंज आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वावधान में राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीम द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बाढ़ आपदा की स्थिति में त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया के लिए प्रखंड एवं अंचल स्तर के कर्मियों को प्रशिक्षित करना था।

प्रशिक्षण शिविर में प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) अजय कुमार, अंचलाधिकारी (सीओ) शशि कुमार, बीपीआरओ विवेक भारती सहित प्रखंड व अंचल के कर्मी तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि और आम नागरिक भी उपस्थित रहे।

एसडीआरएफ की टीम के संतोष कुमार यादव ने उपस्थित प्रतिभागियों को बाढ़ से पूर्व की तैयारी, बाढ़ के दौरान बचाव के उपाय तथा राहत और पुनर्वास के तरीकों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बाढ़ की स्थिति में लोगों को किस तरह सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया जाए, किस प्रकार की प्राथमिक सामग्री साथ रखनी चाहिए, और कैसे नाव, रस्सी, जैकेट व अन्य उपकरणों का सुरक्षित उपयोग किया जाता है। प्रशिक्षण के दौरान आपदा की स्थिति में सामूहिक तालमेल, त्वरित संचार व्यवस्था और समुचित राहत वितरण प्रणाली की महत्ता पर भी बल दिया गया।


एसडीआरएफ की टीम ने बताया कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित कर ग्रामीण क्षेत्रों में आपदा प्रबंधन को सुदृढ़ किया जाएगा। एसडीआरएफ टीम के रमेश कुमार ने कहा कि बाढ़ एक प्राकृतिक आपदा है, लेकिन सही तैयारी और जागरूकता से इससे होने वाले नुकसान को काफी हद तक कम किया जा सकता है।


उन्होंने सभी कर्मियों से अपेक्षा की कि वे इस प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान का उपयोग क्षेत्र में जरूरतमंदों की मदद करने में करें। इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों में जन-जीवन की सुरक्षा को सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।मौके पर दीपक कुमार संतोष कुमार सुमन कुमार रमेश कुमार सहित दर्जन लोग मौजूद थे।

Leave a comment

टेढ़ागाछ में बाढ़ आपदा से बचाव को लेकर एसडीआरएफ ने दिया प्रशिक्षण, अधिकारियों और कर्मियों ने लिया भाग

error: Content is protected !!