किशनगंज:आग लगने से 6 परिवारों के घर जलकर राख, लाखो का हुआ नुकसान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /संवाददाता

जिले के बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र के झीलझिली पंचायत के बेतबाड़ी गांव में रात्रि करीब 10 बजे आग लगने से 6 परिवारों के घर जलकर राख हो गए है। आग में मवेशी, मुर्गी, बखरी और मक्का भी जल गए।

वही आग की लपटों को देख इलाके में अफरा तफरी मच गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और 6 लोगो के घरों को अपने कब्जे में ले लिया है। इधर भयभीत लोगो ने घटना की सूचना पुलिस और अग्निशमन विभाग को दे दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे। आग पर से काफी मशक्कत के बाद काबू पाया गया है। इस आगलगी में लाखो के नुकसान हुए है।

वही घटनास्थल पर पहुंचे जिला चेयरमैन प्रतिनिधि फैयाज आलम ने अन्य अधिकारियों संग जायजा लिया। उन्होंने एडीएम किशनगंज से फोन पर संपर्क किया। एडीएम ने तुरंत कार्रवाई का आश्वासन दिया है। वही आग लगने के कारणों का पता पुलिस के द्वारा लगाया जा रहा है।

किशनगंज:आग लगने से 6 परिवारों के घर जलकर राख, लाखो का हुआ नुकसान

error: Content is protected !!