बिहार की राजनीति में दिलचस्पी दिखा रही है लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य,सीएम नीतीश कुमार पर साधा निशाना ,कहा बिहार नहीं संभल रहा तो कुर्सी से उतर क्यों नहीं जाते ..

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार /डेस्क

बिहार की राजनीति में खासी दिलचस्पी दिखा रही है लालू प्रसाद यादव की पुत्री रोहिनी आचार्य ।मालूम हो कि बीते कुछ दिनों से लालू यादव की बेटी रोहिनी आचार्य लगातार बिहार सरकार के खिलाफ हमलावर है ।रोहिणी हर दिन ट्वीट कर बिहार सरकार और सीएम नीतीश कुमार के ऊपर निशाना साध रही है ।रोहिणी ने सीएम नीतीश कुमार को कोरोना महामारी को लेकर जम कर घेरा है ।उन्होंने एक के बाद एक कई  ट्वीट किए और सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जहां पग-पग पर लूट रहा हो..!अबला की अस्मत..!ना सुने पुकार..!बन गई है जो..!अन्धी,गूंगी और बहरी सरकार..!!नहीं सम्भाल रहा बिहार तो उतार क्यूँ नहीं जाते कुर्सी कुमार …एक अन्य ट्वीट में उन्होने लिखा विकास का जो नालंदा मॉडल था..!मानवता को शर्मसार करने वाली..!इन तस्वीरों ने..!जनमत चोरों की विकास के..!खोखले दावे को..!और एंबुलेंस चोर के संग साझेदारी में!पल भर में मटियामेट किया..!!






रोहिणी ने राज्य सभा सांसद सुशील मोदी पर भी जम कर निशाना साधा और ट्वीट कर कहा कि एंबुलेंस चोर का हितैषी बनकर..!जीवन रक्षक उपकरण..और वैक्सीन को विदेश भेजकर..!पैसा वसूली में ही डूबा है..!लालू राबड़ी का चालीसा पाठ करके.!अपने कुकर्मों को..!मिटाने में ही तू लगा रहता है..!!

रोहिणी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को भी निशाने पर लिया और एक कार्टून साझा करते हुए उन्होने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा कि अच्छे दिनों की आस में..!दो गज ज़मी भी ना मिल सकी..!15 लाखों के ख़्वाब में..!लुट गए जो हम..!तेरे झूठे जुमले के वादों में..!! 

रोहिणी यही नहीं रुकी और उन्होने बढ़ते तेल की कीमतों पर पीएम मोदी पर निशाना साधते ट्वीट कर कहा कि फेंकू.. तुम तेल के दाम हर रोज 1, 2 रुपये मत बढाओ, सीधे 150 रुपए कर दो,डरों मत देश मे जनता कुछ नहीं कहेगी,सब को आप ने काम पर जो लगा दिया..परिजनों के अंतिम संस्कार कराने पर,तुम बेशर्मी से मुस्कराओ और सकारात्मक होने का दिव्य ज्ञान बांटो..बेशर्म_मोदी

बता दे कि रोहिणी आचार्य दिल्ली में रहती है और अभी अपने बीमार पिता लालू प्रसाद यादव की सेवा में जुटी हुई है । दिल्ली एम्स से छुट्टी मिलने के बाद लालू प्रसाद यादव उन्हीं के पास है ।रोहिणी ने अपने ट्विटर हैंडल में अपने भाई सह बिहार के नेता प्रतिपक्ष  तेजस्वी यादव के साथ अपनी तस्वीर लगाई है ।रोहिणी ने अपने भाई की तारीफ में भी ट्वीट किया है और लिखा है सेवा करते हैं..हम करते रहेंगे..इस विपदा की घड़ी में..जनता को तन मन से..सदा साथ निभाएंगे..






ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि वो जल्द ही बिहार की राजनीति में इंट्री ले सकती हैं ।बता दे कि लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मिसा भारती सक्रिय राजनीति में है और वो राज्यसभा सांसद है। 






अन्य खबरें पढ़े

फोटो साभार :रोहिणी आचार्य ट्विटर हैंडल

बिहार की राजनीति में दिलचस्पी दिखा रही है लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य,सीएम नीतीश कुमार पर साधा निशाना ,कहा बिहार नहीं संभल रहा तो कुर्सी से उतर क्यों नहीं जाते ..

error: Content is protected !!